1 मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सचिन यादव का आज जबलपुर आगमन हुआ जबलपुर जबलपुर में वो विभिन्न कार्यक्रमो में सम्मलित हुए इस दूरन कृषि मंत्री सचिन यादव ने सर्किट हाउस में संभागीय किसान अध्यक्षो की बैठेक में उन्होंने ने संभाग के अध्यक्षो से चर्चा की ,,वही कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश में इस बार अधिक वर्षा होने के कारण कई जिले बुरी तरह प्रभावित हुए है जिनके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयम पूरे प्रदेश में नजर बनाए हुए है और वर्षा वृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान के लिए औऱ उनके मुआवज़े के लिए सरकार ने हर स्तर पर टीम गठित कर जिला कलेक्टर को निर्देशित करते हुए नुकसान का सर्वे की बात कही जिससे किसानों को हुए नुकसान का मुवाज़ा उन्हें मिल सके । 2 महाराणा प्रताप वार्ड के लोगो ने जर्जर सड़क को लेकर विरोध किया स्थानीय लोगो ने खराब सड़क का विरोध करते हुए की बंद किया मौके पर पहुँचे पार्षद गिरजा पटेल के पति नेकराम पटेल आक्रोशित होकर कीचड़ में बैठे गए वहीँ खराब सड़क का विरोध कर रही महिलाओं पर पार्षद पति ने कीचड़ फेका इस दौरान विवाद स्थिती बन गई मौके पर बनी विवाद की स्थिति, 3 देश मे नवरात्रि का पर्व हर्शाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्रि में गरबे का विशेष महत्व होता है। जबलपुर में नवरात्रि पर्व पर जगह जगह गरबे का आयोजन किया गया है। माँ दुर्गा की आराधना में किये जाने वाले गरबे में महिलाएं और पुरूष एक साथ दुर्गा की आराधना गरबा करके करते है। जबलपुर में नई सोच हमारी कल्पना संगठन द्वारा गरबे का आयोजन किया गया गरबे में पहली बार एक किन्नर माँ दुर्गा का रूप धारण कर पहुँची । माँ दुर्गा का वेष धारण किये किन्नर के चारो और संगठन की महिलाओं ने गरबा किया और उसकी आरती उतारी। दुर्गा का भेष धारण किये किन्नर ने संगठन इस प्रयास की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि संगठन की इस नई सोच की किन्नर समाज तारीफ करता है।