क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल के समीप ग्राम जगदीशपुर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालु झंडा लेकर मां नर्मदा के लिए निकले हैं । गुरुवार को 60 लोगों का जत्था एक साथ मां नर्मदा को झंडा अर्पित करने के लिए ढोल मंजीरा के साथ कीर्तन करते हुए निकला। जगदीशपुर के श्याम मंडल झंडा समिति के सदस्यों ने बताया कि उनके वरिष्ठ जनों द्वारा पिछले 37 वर्षों से लगातार झंडा समिति के माध्यम से झंडा यात्रा निकाली जा रही है। जो 3 दिन में मकर सक्रांति के दिन मां नर्मदा के तट पर पहुंचती है । जहां श्रद्धालुओं द्वारा मां नर्मदा को अर्पित किया जाता है । और अब इस झंडा समिति की जिम्मेदारी वरिष्ठ जनों ने उन्हें सौंप दी है ।