बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 116.66 अंक ऊपर 39,161.01 पर और निफ्टी 16.65 अंक ऊपर 11,538.45 पर खुला। फार्मा और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 287.72 अंक ऊपर 39,044.35 पर और निफ्टी 81.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,521.80 पर बंद हुआ था। मंगलवार को फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए थे। इंडसइंड बैंक का शेयर 4 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा फार्मा स्टॉक सिप्ला भी 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। लॉकडाउन के दौरान एटीएम फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर अब अब एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपए या इससे अधिक राशि निकालने पर दिन में भी ओटीपी की जरूरत होगी। अभी तक रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे 10 हजार रुपए या इससे अधिक राशि निकालने पर ही ओटीपी की जरूरत होती थी। बैंक ने 1 जनवरी से नया नियम लागू किया था। इसके तहत 10 हजार रुपए या उससे अधिक रकम निकालने पर ओटीपी बेस्ड कैश विड्रॉल को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक पेश किया गया था। आईपीओ बाजार सितंबर में धूम मचा रहा है। ग्रे मार्केट में भी आईपीओ के लिए अच्छी खासी डील हो रही है। कैम्स का आईपीओ अभी आया नहीं, लेकिन ग्रे मार्केट में इस पर अभी से 325 से 350 रुपए का प्रीमियम चल रहा है। जबकि गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होनेवाले हैप्पिएस्ट माइंड के लिए 130 से 140 रुपए तक का प्रीमियम चल रहा है। रिलायंस जियो ने 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए नए क्रिकेट पैक लॉन्च किए हैं। कंपनी हर साल इस लीग से पहले क्रिकेट पैक लॉन्च करती है। इस साल कोरोना की वजह से ये लीग देश के बाहर यूएई में हो रही है। यानी लीग के लाइव मैच स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर टीवी पर ही देखे जा सकते हैं। देर रात जब एपल का वर्चुअल 'टाइम फाइल्स' इवेंट शुरू हुआ, तब न्यू जनरेशन आईफोन 12 को लेकर बेसब्री बढ़ गई थी। इवेंट रात 10:30 बजे शुरू हुआ और करीब 11:37 बजे खत्म हुआ। इस एक घंटे के इवेंट में कंपनी नई एपल वॉच, नए आईपैड और कुछ सर्विसेज लॉन्च की गई। लेकिन आईफोन 12 का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है। ये फोन कब लॉन्च होगा इस बारे में भी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी। इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित हेडक्वार्टर से की। ये पहला मौका है जब कंपनी ने वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया। लॉकडाउन के दौरान एटीएम फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके मद्देनजर अब देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वन टाइम पासवर्ड यानी कि ओटीपी बेस्ड एटीएम कैश विद्ड्राल सुविधा को 24×7 लागू करने का फैसला किया है। यह सुविधा देश भर के सभी एसबीआई एटीएम पर 18 सितंबर से लागू होगी। अब एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपए या इससे अधिक राशि निकालने पर दिन में भी ओटीपी की आवश्यकता होगी। अभी तक रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे 10 हजार रुपए या इससे अधिक राशि निकालने पर ही ओटीपी की जरूरत होती थी। अब हवाई उड़ान के दौरान लापरवाही बरतने वाली एयरलाइंस कंपनियों को एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। यह अभी तक केवल 10 लाख रुपए था। यह जुर्माना सभी क्षेत्रों की एयरलाइंस कंपनियों पर लागू होगा। इस संबंध में मंगलवार को एयरक्राफ्ट संशोधन बिल 2020 को संसद में पास किया गया। यह बिल साल 1934 के कानून की जगह लेगा। मैक्स इंडिया ने कहा है कि वह वर्तमान शेयरधारकों से 92 करोड़ रुपए के शेयरों को वापस खरीदेगी। इसके लिए कंपनी ने 85 रुपए प्रति शेयर का भाव तय किया है। यह खरीदी कैपिटल रिडक्शन प्रोग्राम के तहत की जाएगी। कंपनी ने एनएसई को यह जानकारी दी है। कंपनी का शेयर 14 सितंबर को 62 रुपए पर बंद हुआ था। इसका मतलब यह है कि 37 प्रतिशत प्रीमियम पर कंपनी शेयरों को खरीदेगी। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण भारत के निर्यात में गिरावट आई है। मंगलवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त महीने में निर्यात में 12.7 फीसदी की गिरावट आई है। इससे भारत का निर्यात अगस्त में फिसलकर 22.7 बिलियन डॉलर (1.67 लाख करोड़ रु.) पर आ गया है। निर्यात में गिरावट का यह लगातार छठवां महीना है। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी को 593 करोड़ का घाटा हुआ है। समान अवधि में पिछले साल कंपनी को 261.7 करोड़ का मुनाफा हुआ था। कंपनी को यह लगातार दूसरी तिमाही में घाटा हुआ है। इस दौरान कंपनी का कार्गो रेवेन्यू बढ़कर 144 फीसदी हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे पहले 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल के दाम मे 8.36 रुपये की कटौती की थी जिससे दिल्ली में डीजल का दाम बाजार में 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया था।