क्षेत्रीय
15-Jul-2023

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शनिवार को अचानक सीहोर स्थित प्राचीन श्री गणेश मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की उसके बाद मीडिया से भी चर्चा की। उमा भारती ने अपने बयान में स्पष्ट तौर पर कहा है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा इसका जवाब जगत प्रसाद नड्डा देंगे उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत होगी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि व्यापम थ्री मामले में सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सीहोर के एक निजी विद्यालय में बच्चों को तिलक लगाने और हाथ में कलावा बांधने से रोकने के मामले में उन्होंने कहा कि यह निजता का मामला है इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए। उमा भारती ने कहा कि उनके यहां जो भी आता है उसे आशीर्वाद मिलता है शिवराज जी हो या जो भी आए वह खाली हाथ नहीं जाता है।


खबरें और भी हैं