संसद के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। राज्यसभा में आज विपक्षी सांसदों के हंगामे का मुद्दा उठा। इसके बाद सभापति ने कहा कि कल ऊपरी सदन के लिए बहुत बुरा दिन था। उन्होंने हंगामा करने वाले आठ विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया है। यानी वे एक हफ्ते तक सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इन सांसदों के नाम- डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजू सातव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलमरन करीम हैं। निलंबित सांसद सदन में मौजूद थे जिसके बाद कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। महाराष्ट्र के भिवंडी में बीती रात भीषण हादसा हो गया। यहां के पटेल नगर में तीन मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पचास से साठ लोग अब भी दबे हैं। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। हादसा रात करीब 3.30 बजे हुआ, जब लोग गहरी नींद में थे। यह इमारत 1984 में बनी थी और कुल 21 फ्लेट में परिवार रहते थे। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। अब तक 10 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। फायर ब्रिगेड के साथ ही एनडीआरएफ की टीम में बचाव कार्य में जुटी है। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद 21 सितंबर से कुछ राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में स्कूलों की शुरुआत हो गई। अभी 9 से 12वीं की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। हालांकि छात्रों का आना स्वैच्छिक है। स्कूलों को गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। जिन राज्यों ने आंशिक रूप से स्कूल तथा उच्च शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति दी है, उनमें आंध्रप्रदेश, असम, दिल्ली, हरियाणा, जम्मूकश्मीर, कर्नाटक, पंजाब। मध्यप्रदेश में भी स्कूल खोलने की इजाजत दे दी गई है, लेकिन नियमित कक्षाएं लगाना अनिवार्य नहीं किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा संसद में लाए गए कृषि बिल को लेकर सोमवार को भी हंगामे के आसार हैं। आज तीसरा बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस दौरान भी विपक्ष हंगमा करेगा। सरकार का कहना है कि इन बिल के जरिए किसान अपनी उपज को देश के किसी भी हिस्से में जाकर बेच सकता है। वहीं विपक्ष का आरोप है कि सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी वंचित करना चाहती है। गर्मियों की फसल के लिए महत्वपूर्ण देश के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों सितंबर के दूसरे पखवाड़े के दौरान भारी बारिश के अनुमान से फसलों को नुकसान हो सकता है। कृषि विशेषज्ञ और सरकारी अधिकारियों ने ऐसी आशंका जताई है। मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते कहा था कि सितंबर के पहले हफ्ते में मानसून कहीं-कहीं सक्रिय दिखा, लेकिन आगे देश के अधिकांश हिस्सों में यह असर दिखा सकता है। खेती-बाड़ी के लिए महत्पूर्ण कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। तीन सौ से कम कर्मचारियों वाली कंपनियों के लिए भर्ती और छंटनी की प्रक्रिया आसान होने वाली है। श्रम मंत्रालय की ओर से लोकसभा में पेश तीन श्रम विधेयकों में से एक में इस संबंध में प्रावधान किया है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने विपक्ष के भारी विरोध के बीच इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड बिल 2020, कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी, 2020 और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशंस कोड, 2020 को लोकसभा में पेश किया। कोरोना महामारी की सबसे ज्यादा कीमत गरीब वर्ग को चुकाना पड़ी है। काम धंधे ठप्प होने के बाद किसी पर बीमारी का हमला हो गया तो मुश्किलों का पहाड़ ही टूट पड़ा। ऐसे में सरकारी योजनाएं गरीबों का सहारा बनी है। ऐसी ही एक योजना है आयुष्मान भारत योजना, जिसने गरीबों का मुफ्त इलाज करने में अहम भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत लगभग 29000 गरीबों को कोरोना का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया गया। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने घुटना प्रत्यारोपण के शुल्क की अधिकतम सीमा 14 सितंबर, 2021 तक के लिए बढ़ा दी है। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दवा मूल्य नियंत्रण आदेश, 2013 के तहत इसकी अधिसूचना जारी की जा चुकी है। दवा मूल्य निर्धारण नियामक ने सबसे पहले 16 अगस्त, 2017 को घुटना प्रत्यारोपण के शुल्क की अधिकतम सीमा एक साल के लिए निर्धारित की थी। संसद के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। रविवार को भाजपा और विपक्ष के बीच कृषि विधेयकों को लेकर तीखी बहस देखी गई थी। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापति के सामने रूल बुक फाड़ दी। वहीं कांग्रेस और आप सांसद वेल में पहुंच गए थे। माना जा रहा है कि आज भी यह मुद्दा गरमाएगा क्योंकि भाजपा सदन में उपसभापति के साथ दुर्व्यवहार करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव ला सकती है। वहीं 12 विपक्षी दलों द्वारा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है। रेलवे ने सोमवार से 20 जोड़ी यानी 40 क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। ये ट्रेन 12 सितंबर से शुरू की गई 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेन की डुप्लीकेट की तरह काम करेंगी। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने रविवार को बताया कि ज्यादा यात्री संख्या वाले रूट पर चलने वाली ये क्लोन ट्रेन अपनी मूल ट्रेन के मुकाबले स्टेशन से पहले रवाना की जाएंगी। रास्ते में इनके कम ही जगह स्टॉप रखे जाएंगे। इसके चलते ये मूल ट्रेन से तकरीबन 2 से 3 घंटे पहले यात्रा पूरी कर लेंगी। इनके लिए टिकट बुकिंग 19 सितंबर की सुबह से शुरू की जा चुकी है। भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर सोमवार को लद्दाख के चुशुल/मोल्डो में कमांडर स्तर की बैठक छठी होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में विदेश मंत्रायल के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं। इस बैठक में पहली बार विदेश मंत्रायल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। दरअसल, बीते कुछ हफ्तों से चीन के हिस्से में आने वाला मॉल्डो गैरिसन में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। जब से सीमा पर चीन का आक्रोश बढ़ा है, तब से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे हालात पर नजर रखे हुए हैं। देश के ज्यादातर हिस्सों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए अब एमबीबीएस करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) करने वाले सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ जिला अस्पताल में तीन माह तक सेवा देना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही उन्हें अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठने के योग्य माना जाएगा। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ गर्वनेंस ने यह फैसला लेते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। नए बदलाव के तहत जिला अस्पताल में तैनात होने के बाद मेडिकल छात्र को प्रशिक्षण के लिए वरिष्ठ डॉक्टर की निगरानी में रखा जाएगा। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय अभी नहीं खोले जाएंगे। दरअसल, केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में 21 सितंबर से विद्यार्थियों को स्कूलों में शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए बुलाने के लिए छूट दी थी, लेकिन बढ़ते कोरोना मामलों के कारण अभी प्रदेश में इस पर रोक लगाई गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने कहा कि स्कूलों में अभी पठन-पाठन शुरू नहीं होगा। विभाग स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाने के संबंध में निर्णय लेगा। बीएचयू आईएमएस की टीम ने गंगा किनारे रहने वालों पर कोरोना के प्रभाव पर शोध किया है। टीम ने जो शोध प्रस्तुत किया है उसमें कहा गया है कि गंगाजल का नियमित इस्तेमाल करने वालों पर कोरोना संक्रमण का प्रभाव 10 फीसदी है। शोध पत्र को अमेरिका के इंटरनेशनल जर्नल ऑफ माइक्रोबायोलॉजी के अंक में प्रकाशित किया गया है। बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रामेश्वर चौरसिया, न्यूरोलाजिस्ट प्रो. वीएन मिश्रा की अगुवाई में टीम ने प्रारंभिक सर्वे में पाया था कि नियमित गंगा स्नान और गंगाजल का किसी न किसी रूप में सेवन करने वालों पर 90 फीसदी लोगों पर कोरोना संक्रमण का असर नहीं है। उमस और गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 23 और 24 सितंबर को झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनि ने कहा कि दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 23 सितंबर को अच्छी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में पूरे भारत में 7 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 15 फीसदी कम बारिश हुई है। निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके मंत्री बेटे आदित्य और शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ झूठा हलफनामा देने के आरोप की जांच करने का आग्रह किया है। इससे इनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने ये शिकायतें एक माह पहले ही सीबीडीटी को सौंपी थी और हाल ही में उसकी दोबारा याद दिलाई है। आयोग ने चुनावी हलफनामे में संपत्तियों और देनदारियों की सत्यता की जांच करने का आग्रह किया है। कनॉट प्लेस के होटल शांगरी-ला में असम की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने शराब पीकर वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता को भी जबरन शराब पिलाई। घटना 18 सिंतबर की है। कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने एक महिला सहित छह आरोपियों पर मामला दर्जकर एक को गिरफ्तार कर लिया है। जिस कमरे में वारदात हुई कथित तौर पर वह किसी सांसद के नाम बुक था। हालांकि नई दिल्ली जिला पुलिस इससे इंकार कर रही है।