उत्तराखंड देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आज राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का उद्धघाटन किया गयाइस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम में खेल मंत्री रेखा आर्य समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेइस खेल महाकुंभ के अन्तर्गत पारंपरिक खेल मुर्गा झपट गुली डंडा व रस्साकस्सी जैसे खेलों का आयोजन किया गयाबता दें कि इस खेल महाकुंभ में प्रदेश की 13 जिलों की 13 टीमों ने प्रतिभाग कियाखेल महाकुंभ के इस आयोजन के मौके पर सीएम धामी ने ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के पुरस्कार स्वरूप धनराशि देने की घोषणा की है विंटर कार्निवल की तीसरी संख्या नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रही टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों से समा बांध दिया इस अवसर पर वहां मौजूद है दर्शकों ने नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों पर जमकर नृत्य किया खचाखच भरे टाउन हॉल में नरेंद्र सिंह नेगी ने दर्शकों की फरमाइश पर विभिन्न गीत सुनाए और अपने प्रशंसकों के साथ जमकर फोटो खिंचवाई पत्रकारों से बातचीत करते हुए नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सन 1974 से वे जीत लिखते आ रहे हैं और पहाड़ की विषमताओं को उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से उजागर किया है कोटद्वार सिद्धबली मंदिर में दर्शन करने पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत । कोटद्वार सिद्धबली मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के PRO राजेश रावत ने सिद्धबली बाबा के दर्शन कर भण्डारे का आयोजन किया तो वही उत्तर प्रदेश से आये विधायक प्रधान बीटीसी मेम्बर और कई बड़े नेताओं ने सिद्धबली बाबा का भण्डार प्रसाद के रूप में ग्रहण किया पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी दर्शन करने के बाद सिद्धबली बाबा का भंडार प्रसाद के रूप में ग्रहण किया भारत मे एक बार फिर कोरोना ने दस्तक क्या दी सवास्थ्य विभाग से लेकर हर विभाग में हड़कम्प मच गया मीडिया के साथ साथ सोशल मीडिया में भी कोरोना को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई है वहीं हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है इस बार फिर से कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी ने भारत मे दस्तक दे दी है पर पिछली बार कोरोना के दौर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सूझ बूझ के चलते देश को संकट की स्तिथि से उबारने का काम किया था वही इस बार भी सभी महकमे को अलर्ट कर दिया है और कोशिश की जाएगी कि इस बार लॉक डाउन जैसे स्तिथि पैदा ना हो पाए रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में भारत पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के करीब आठ शिक्षण सस्थानों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभाग छात्रों को सम्मानित व उत्साहवर्धन करने के लिए कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्यातिथि पहुँचे और प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी का डिजिटल इंडिया गुड गवर्नेस भारत की अर्थव्यवस्था मुफ्तखोरी की राजनीति से विकास की राजनीति और युवाओं को सशक्त बनाने पर अपने और सरकार के विचार रखे। धर्मनगरी हरिद्वार में कड़कड़ाती ठंड से जूझ रहे लोगों की सुध लेने के लिए शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आज रात्रि में औचक निरीक्षण कर रेन बसेरों का जायजा लेने के साथ ही रैन बसेरों में रह रहे लोगों से वार्ता की और साथ ही नगर निगम द्वारा शहर में अलाव की क्या व्यवस्था है। इसकी भी जानकारी ली। खुले आसमान के नीचे अपना जीवन वितरित करने वाले लोगों का हाल जानने के लिए शहरी विकास मंत्री ने आज हरिद्वार में औचक निरीक्षण कर रैन बसेरों का हाल जाना और साथ ही रेन बसेरों में रहने वाले लोगों से वार्ता भी की।