क्षेत्रीय
22-Aug-2020

शिवपुरी जिले में इन दिनों जमकर बारिश हो रही। नदी नाले उफान पर है। जिले में आने वाले सलैया ग्राम में इन दिनों पानी का रपटा चल रहा। इस रपटे पर अपनी जान जोखिम में डालकर ग्रामीण रपटा पार कर रहे। ऐसे में दो युवक रपटे में से अपनी बाइक पार कर रहे थे कि तभी युवक बाइक समेत फिसल गए। हालांकि उन युवकों को ग्रामीणों की सहायता से सुरक्षित रपटे से बाहर निकाला लिया गया है।


खबरें और भी हैं