राज्य
14-Jul-2020

इंदौर ईएमएस परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चातुर्मास मंगल कलश की स्थापना इंदौर स्थित तीर्थोदय धाम रेवती रेंज में हुआ। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का स्वास्थ्य पिछले दिनों की अपेक्षा बेहतर है। आचार्य श्री को आहार देने का सौभाग्य प्रतिभा मंडल जबलपुर एवं इंदौर की ब्रह्मचारिणी बहनों को मिला। वही मंगल कलश की स्थापना का प्रथम मंगल कलश विमल चंद, मनोज एवं मुकेश बाकलीवाल परिवार को मिला है।


खबरें और भी हैं