वैक्सीन लगवाने वाली सात महिला कांस्टेबल की हालत खराब उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में राम जन्मभूमि पर चेंकिंग पॉइंट पर तैनात सात महिला कांस्टेबल की हालत शनिवार को बिगड़ गई। इन सभी को शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन दी गई थी। बेचैनी और चक्कर आने जैसे लक्षणों के बाद उन्हें श्रीराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। किसानों का देशभर में चक्काजाम कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 40 किसान संगठनों ने शनिवार को देशभर में चक्काजाम किया। उत्तर भारत के इलाकों में ज्यादा असर देखा गया। किसानों ने राजस्थान-हरियाणा के बीच शाहजहांपुर बॉर्डर पर जाम लगाया। दिया है। पंजाब में अमृतसर और मोहाली में किसान गाड़ियों को रोकने के लिए सड़कों पर बैठे। उधर, जम्मू-पठानकोट हाईवे पर भी किसानों ने गाड़ियों की आवाजाही रोकी। किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा एलान तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन लंबा खिंच सकता है। दरअसल, किसानों के आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। शनिवार को चक्का जाम से जुड़े एक सवाल के जवाब में राकेश टिैकत ने कहा कि तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। प्रदर्शनकारी किसानों की धमकी शुक्रवार को प्रदर्शनकारी किसानों के एक ग्रुप ने पंजाब के पटियाला में चल रही बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'लव होस्टल' की शूटिंग रुकवा दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान एक्टर्स तो सेट पर नहीं थे। लेकिन क्रू मेंबर्स अपने इक्विपमेंट सेट कर रहे थे। किसानों ने उन्हें काम करने से रोका और वहां से जाने के लिए कहा। मालदा में ममता पर बरसे नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य से एक बार फिर बंगाल के दौरे पर है। शनिवार को उन्होंने मालदा के शाहपुर गांव में 3,000 से ज्यादा किसानों के साथ खिचड़ी भोज में हिस्सा लिया। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए नड्डा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने बताई न्यायपालिका की महत्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को गुजरात हाई कोर्ट की हीरक जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर संविधान में कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के अहम भूमिका की बात कही। बंगाल में चुनावी सियासत पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल गरमा गया है। भाजपा शनिवार से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर रही है। नादिया के नवद्वीप से पहली यात्रा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुरू करेंगे। इससे पहले माल्दा में एक रैली में नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में प्रधानमंत्री किसान निधि को लागू नहीं होने दिया। पर अब कह रही हैं कि वे इसे लागू करेंगी। ममता जी अब पछताए होत का, जब चिड़िया चुग गई खेत। अमेरिका में परंपरा टूटी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को किसी तरह की खुफिया जानकारी नहीं दी जाएगी। बाइडेन के मुताबिक, ट्रम्प का बर्ताव परेशान करने वाला है, उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। बाइडेन का यह बयान चौंकाने वाला है। दरअसल, अमेरिका में यह परंपरा रही है कि पूर्व राष्ट्रपति को उतनी ही खुफिया सूचनाएं यानी इंटेलिजेंस ब्रीफिंग दी जाती है, जितनी वर्तमान राष्ट्रपति को। ऐसे में बाइडेन का फैसला ट्रम्प की एक और फजीहत माना जा सकता है। रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है। इसके लिए सोशल मीडिया पर #BharatRatnaForRatanTata कैम्पेन चलाया जा रहा है। हालांकि, अब खुद टाटा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करके यह कैम्पेन रोकने का निवेदन किया है। छत से गिरने से बच्ची की मौत भोपाल में डेढ़ साल की मासूम खेलते-खेलते मां की आंखों के सामने तीसरी मंजिल की छत से गिर गई। गंभीर हालत में माता-पिता उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मासूम ने 30 घंटे तक मौत से लड़ने के बाद दम तोड़ दिया। टेस्टिंग का आंकड़ा 20 करोड़ के पार देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 20 करोड़ के पार हो गया है। इनमें 1 करोड़ 8 लाख 15 हजार यानी 5.39% लोग संक्रमित मिले। राहत की बात ये है कि अब तक 1 करोड़ 5 लाख 79 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। संक्रमण से 1 लाख 54 हजार 956 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1 लाख 45 हजार 953 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। जम्मू-कश्मीर में अब हाईस्पीड इंटरनेट शुरु जम्मू-कश्मीर में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। 18 महीने बाद राज्य में 4जी इंटरनेट सर्विस फिर से शुरू कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर के पावर एंड इन्फॉर्मेशन के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी।