क्षेत्रीय
27-Jun-2020

1 जिले में शनिवार को एक और कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिलने पर संख्या 49 हो गयी है जबकि पाये गये 49 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 26 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 21 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। जिले में 15 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है तथा पूर्व में घोषित 16 कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने से इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया है । 2 अमरवाड़ा के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में हायर सेकंडरी की अंतिम विषय की परीक्षा के दौरान नकल के वीडियों के वायरल होने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने एक जांच टीम गठित कर दी थी। जिसके द्वारा करीब एक सप्ताह तक जानकारी खंगाली गई। जानकारी निक ालने में जांच टीम में शामिल प्राचार्यों को काफी मशक्त त करनी पड़ी क्योंकि स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हे जानकारी देने के लिए कोई सहयोग नहीं किया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े ने बताया कि प्राचार्य आई एम भीमनवार एवं प्राचार्य पीएल मेश्राम ने उन्हे प्रतिवेदन दे दिया है जिसमें स्पष्ट है कि स्कूल द्वारा जांच में सहयोग नहीं किया गया। जिसके बाद जहंा स्कूल क ी मान्यता समाप्त करने के लिए लोक शिक्षण आयुक्त को अनुसंसा भेज दी गई है वहीं के न्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष को शोकाज नोटिस जारी करने के साथ साथ, अंतिम पेपर के दिन नियुक्त पर्यवेक्षक को भी निलंबित किया गया है। 3 बारिश से भीगने के बाद मंडियों में सड़ा गला गेहूं पहुंचने लगा। और भेजने वाले उसे पहचान छिपाकर भेज रहे हैं ताकि इसका हो हल्ला न हो कि किसानों के साथ सोसायटी में गेहूं बेचने के नाम पर कितना बड़ा धोखा हो चुका है। दरअसल पिछले दिनों चौरई सोसायटी से दो ट्रक उनकी ही बोरियों में भरा हुआ गेहंू कुसमेली कृषि उपज मंडी पहुंचाकर उतारा गया। लाने वाले एक ट्रक वाले से पूछा गया तो उसने बताने से इंकार कर दिया। जबकि दूसरे ट्रक के साथ आए किसान ने जब अपनी व्यथा सुनाई तो सोसायटी, सरकारी खरीद, एसएमएस एवं पोर्टल की सारी हकीकत सामने आ गई। किसान ने बताया कि चौरई के 80 किसानों का 9हजार क्विंटल गेहूं खराब हो चुका है जिन्हे अब 1940रूपए प्रति क्विंटल नहीं 1700 रुपए प्रतिक्विंटल का भाव मिलेगा। वहीं सोसायटी प्रबंधक संतोष सनोडिया का कहना है कि बहुत सारा अनाज अब भी पड़ा है जिसे उन्हे सोसायटी मे ंलेने की जगह मंडियों में भेजना पड़ रहा है। 4 महीना समाप्त होने को आया परंतु गरीबों को राशन की दुकानों से गेहूं वितरण नहीं किया जा रहा है। इस बार नई व्यवस्था के कारण अब तक राशन सेल्समैनों ने गेहूं का उठाव नहीं किया है। इस व्यवस्था के अनुसार इस बार जिले का गेहूं जिले के ही दुकानों में पहुंचेगा। लेकिन गरीबों को फिलहाल चावल और दाल दिया जा रहा है। गेहूं के लिए उन्हे अभी इंतजार करना पड़ रहा है। 5 शहर क ी आधे घंटे की बारिश में उफना गया चौहारी नाला। और निगम का स्वास्थ्य विभाग नाले की सफाई का दावा ही करता रह गया। सोनपुर रोड, बैलबाजार के पास का चौहारी नाला शहर के नाली नालियों के पानी से भरता है शनिवार को बारिश से इस नाले के बराबर पानी चलने लगा। नाले के नीचे पानी निकलने की जगह कचरे से जाम हो गई। बता दें कि इसी नाले में बहकर पिछले साल अगस्त माह में एक व्यक्ति की जान चली गई थी। 6 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत निरस्त दावों के पुन: परीक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई । उन्होंने बैठक में निरस्त दावों के पुन: परीक्षण की पूरी प्रक्रिया और संलग्न किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों से सभी संबंधित अधिकारियों को पुन: अवगत कराते हुये उन्हें आ रही समस्याओं का समाधान भी किया । इस दौरान वनमंडलाधिकारी पश्चिम वन मंडल आलोक पाठक, वनमंडलाधिकारी दक्षिण वन मंडल साहिल गर्ग व अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम सहित राजस्व एवं वन के सभी अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार उपस्थित थे । 7 छिंदवाड़ा बेहद खूबसूरत और पवित्र फूल माना जाने वाला ब्रह्म कमल वर्ष में एक बार खिलता है। यह जिसके घर में खिल जाए उसे भाग्यशाली और ब्रह्माजी का आशीर्वाद माना जाता है। यह सौभाग्य मिला छिंदवाड़ा कुकड़ा जगत स्थित डॉक्टर मालवीय के निवास में खिला ब्रह्म कमल यह एक अद्भुत अनुभव था परिवार, रिश्तेदारों के साथ इस दुर्लभ फूल को पल-पल बढ़ते और खिलते हुए देखा। यह एक अद्भुत अनुभव था। रात 9 बजे फूल की कली खिलना शुरू हुई जो रात 12 बजे तक ब्रह्म कमल बन गई। लोगों का इसे देखने के लिए तांता लगा रहा। फूल की खास बात यह है कि यह पौधा सूर्योदय की बजाय और सूर्यास्त के बाद रात में ही खिलता है और सुबह मुर्झा भी जाता है। 8 भारी उमस के बाद आज शहर में गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों को लगभग आधा घंटे बारिश हुई जिससे उमेश से लोगों को राहत मिली । ब्रेक 9 भारतीय जनता पार्टी कार्यालय छिंदवाड़ा में लोकतंत्र सेनानीयो का सम्मान समारोह रखा गया भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू द्वारा लोकतंत्र सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, अजय औरंगाबादकर, ठाकुर दौलत सिंह, मोहन रोड़े, विलास नरोटे, दीनदयाल मोहने, मधुकर पोफली, अशोक पोफली, चिनल यादव, राजेन्द्र राय, संगीता रोड़े, कृष्ण वरमैया , चंद्रकांत धर्माधिकारी को शाॅल-श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । 10 सौसर से सावनेर की और जा रही तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर घर के आंगन में घुस गई। हादसा ग्राम सातनूर में हुआ। ग्राम सात नुर में घुगल परिवार का हायवे पर मकान है और मकान के सामने कंपाउंड है जहां पर घर के छोटे बच्चे कंपाउंड में खेलते रहते है लेकिन आज सभी लोग छत पर थे उसी समय यह हादसा हुआ। कार में तीन लोग सवार थे जिसमे से एक युवक घायल हुआ है। जिसे 100 डायल की मदत से सौसर हॉस्पिटल पहुंचाया था। हादसा इतना भयानक हुआ लेकिन एयर बैग के कारण गाड़ी में सवार लोग सुरक्षित रहे। 11 छिन्दवाड़ाअनाज व्यापारी संघ द्वारा मंडियों के अस्तित्व को बचाने हेतु मंडी टैक्स कम करने सम्बंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम भाजपा ज़िला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा दिया गया , एवं इस सम्बंध में मुख्यमंत्री से मुलाक़ात का समय माँगा गया । इस अवसर पर प्रतीक शुक्ला , आशु तोश डागा , अशोक सागर एवं सोनू साहू उपस्थित थे । संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि सांसद नकुल नाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए कांग्रेस कार्यालय जा कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगा तिवारी के हस्ते ज्ञापन दिया गया। 12 जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील उईके एवं उनके स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई lविधायक उईके जो कि भोपाल राज्यसभा चुनाव के दौरान कोरोना पॉजिटिव विधायक बीजेपी के संपर्क में आने पर संदेह के कारण कोरोना सैंपल जांच हेतु भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है ।साथ ही उनके गन मैन मनीष सूर्यवंशी ड्राइवर गगन वर्मा साथी जितेंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट भी नेगेटिव प्राप्त हुई है। उपरोक्त जानकारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ आर आर सिंह द्वारा दी गई। 13 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट लोकल परीक्षा कक्षा 9वी एवं 11वीं के अनेकों विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।जुन्नारदेव के ऐसे विद्यार्थियों ने विधायक सुनील उईके को दिये ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से सभी छात्रों को सामान्य रूप से जनरल प्रमोशन का लाभ देने की मांग की है। जिनकी परीक्षा मार्च के महीने में संपन्न हो चुकी थी। उनको शासन द्वारा दिया गया जनरल प्रोफेशन का लाभ नहीं मिल रहा है ।इसके विपरीत उन परीक्षार्थियों को जनरल प्रमोशन का लाभ दिया जा रहा है जिनके संपूर्ण पेपर नहीं हुए थे कुछ पेपर बाकी रह गए थे। 14 वन अधिकार वन भूमि पट्टे की पात्रता के लिए 1 ग्राम पंचायत आमला के 5 बुजुर्गों द्वारा दावेदारों को दिए गए शपथ पत्रों को मान्य कर दावेदारों को पट्टे प्रदान करने के लिए आज 1 ग्राम पंचायत आमला के गैर आदिवासी परंपरागत बनवासी कृषक ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा 15 भारी उमस के बीच आज शहर में भी जोरदार बारिश हो गई जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली लोगों ने बारिश के मौसम का आनंद लिया कई दिनों से शहरवासी बारिश का इंतजार कर रहे थे जिनका इंतजार आज खत्म हो गया 16 नगर निगम कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत अनंतकुमार धुर्वे को निगम में ही सहायक आयुक्त केपद पर पदस्थ किया गया है। जिससे निगम कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। शनिवार को निगम लेखाधिकारी प्रमोद जोशी सहित कई निगम कर्मचारियों ने सहायक आयुक्त अनंत कुमार धुर्वे का अभिनंदन किया है। 17 मध्यप्रदेश अभिभावक संघ एवं निजी स्कूल संचालकों की बीच रार और तेज हो गई है। गुरूवार को अभिभावक संघ ने कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर स्कूलों तक दौड़ लगाई थी और फीस माफी के लिए ज्ञापन सौंपा था। जबकि श्ुाक्रवार को अभिभावक संघ के विरोध से खफा स्कूल संचालकों ने भी कलेक्टर, एसपी से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक पहुंचकर कार्यवाही की मंाग कर डाली। उनके द्वारा अभिभावक संघों के बीच असमाजिक तत्वों की कथित मौजूदगी को लेकर शिकायत की गई। जिससे नाराज अब अभिभावक संघ खुद को स्कूल संचालकों द्वारा असमाजिक तत्व कहे जाने के विरोध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए विरोध दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि असमाजिक तत्व कहने के बाद अब अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों से निकालने का मन बना रहे हैं।बता दे कि , छिन्दवाड़ा के 166 से अधिक स्कुलो में से शनिवार को 104 स्कूलों की फीस की मदवार जानकारी अपलोड कर दी गई है।


खबरें और भी हैं