क्षेत्रीय
26-Jul-2020

कोराना महामारी का संक्रमण जिले में तेजी से फैलने लगा है। पिछले 1 सप्ताह में 30 से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके है। ऐसे में शासन और प्रशासन के द्वारा लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने और मास्क पहनने की अपिल की है, लेकिन लोगों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन किया गया और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागु रही। इस दौरान लॉकडाउन को सफल बनाने के लिये पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी भी दिन भर लॉक डाउन को सफल बनाने के लिये नगर एवं क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। शहर सहित जिलेभर में पुलिस के द्वारा पाइंट लगाकर लोगों को बाहर निकलने से रोका गया है। जिले की सीमा में कोई भी बाहरी व्यक्ति और वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। किरनापुर। कोराना महामारी में बिना मास्क लगाये घुम रहे लोगों से किरनापुर तहसीलदार श्रीमती प्रितीरानी चौरसिया सहित पुलिस विभाग के सहयोग से रानी अवंतीबाई चौक मे दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों पर कार्रर्चा करते हुये ५२ व्यक्तियो से 7100 रूपये का जुर्माना वसुला गया। साथ ही किरनापुर में किराना दुकान संचालक विकास पांचे द्वारा दुकान के बाहर थुकने व मास्क न लगाने पर 1100 रूपये का जुर्माना किया गया। वही जय बजरंग एंड इलेक्ट्रिानिक्स हाथिमारे पावर टुल्स की दुकान मे 5 लडको द्वारा बिना मास्क के सामाजिक दुरी के अभाव मे खडे होना पाया गया जिसके कारण दुकान को सील कर पंचनामा कार्यवाही की गयी। जिले में 7 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र 49 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के अनुसार रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 4 मरीज परसवाड़ा तहसील के ग्राम छपरवाही के हैं, जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए एक वाहन चालक के संपर्क में आ थे। वही एक मरीज खैरलांजी तहसील के ग्राम कटोरी का है जो झांसी से वापस आया है। दो अन्य मरीज लालबर्रा तहसील के हैं। जो सेना के जवान हैं। इनमें से एक मरीज ग्राम औल्याकन्हार का है जो लद्दाख से आया है और दूसरा मरीज ग्राम घोटी का है। जो जम्मू से आया है। बालाघाट मैं सर्पदंश और बिजली की घटना को रोकने के लिए मरीज को अस्पताल लेकर जाएं और उसका इलाज कराने की सलाह आम जन तक पहुंचाने के लिए सद्भावना फाउंडेशन की टीम के द्वारा विगत दिनों से किया जा रहा है इस दौरान उनकी टीम के द्वारा कृषि कार्य करने वाले किसानों के समक्ष पहुंचकर उन्हें जानकारी से अवगत कराया जाता है खैरलांजी थाना क्षेत्र के ग्राम चुटिया में एक युवक को 3 लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए भर्ती किया गया बताया गया कि ग्राम चुटिया निवासी नितेश खरोले के घर में ग्राम के तीन लोग परमानंद खरौली पंकज खरौली सुरेश खरौली ने मिलकर मारपीट कर रहे थे इसी दौरान नीतीश की पत्नी रविता खरौली बीच-बचाव करने गई तो उसके भी कपड़े फाड़ दिए नितेश खरौली को पीटकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया


खबरें और भी हैं