क्षेत्रीय
15-Nov-2019

1 प्रदेश शासन की राम वन पथ गमन के लिए 10 करोड़ की राशि को भाजपा ने कम बताया है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक बयान में कहा कि काग्रेस भाजपा की नीतियों का फायदा तो लेना चाहती है लेकिन उसमें बजट में कमी रखी गईद्य साथ ही उन्होंने जल्द ही इसमें राशि बढ़ाने की बात भी कहीद्य 2 मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री दिगविजय सिंह आज सिविक सेंटर स्थित बगलामुखी मंदिर पहुँचे जहा उन्होंने शंकरायचार्य मठ के विजय द्वार का संतो की उपस्थिति में पूजा अर्चना करते हुए शिलाविन्यास किया ,,वही पूर्व मुख्यमंत्री दिगविजय सिंह ने कहा कि जगत गुरु शंकरायचार्य स्वरूपानंद सनातन धर्म हिन्दूओ के देश मे सबसे बड़े गुरु है ,,वही उन्होंने उनकी सतआयु की कामना करते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या रामभूमि का जो फैसला दिया है उसे सभी को मानना चाहिए और सभी ने स्वीकार भी किया है । 3 जबलपुर पहुँचे मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कंट्रोल रूम में पुलिस के सभी आला अधिकारियों औऱ संभागीय जेल अधिकारियों की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक ली ,,वही बैठक लेने के बाद ग्रह मंत्री बाला बच्चन ने मीडिया को बताया कि जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है उसके बाद से लगातार गंभीर अपराध हत्या, लूट ,डकैती ,,महिला संबधी अपराधों में बहुत कमी आयी है 4 मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का जबलपुर आगमन हुआ जहा पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर उन्होंने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,,वही मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अयोध्या मामले को लेकर भाजपा पर तंज कसा 5 अपने हैरतअंगेज स्टंट और बाइक राइडिंग से देश दुनिया में अलग पहचान बनाने वाले डेयरडेविल्स की टीम ने 15 नवंबर को एक बार फिर पूरी दुनिया के बाइक राइडर्स को चौंका दिया । टीम के हवलदार केसरी जेना ने बिना हैंडल बार पकड़े मोटर साइकिल पर 11 फीट लंबी सीढ़ी पर उल्टी दिशा में सवार होकर सबसे लंबी दूरी तय कर ली है। उन्होंने बीएसएफ के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह द्वारा बनाए गए 2 घंटा 18 मिनट का रिकॉर्ड तोड़ा । उनका ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। जेना के रिकॉर्ड बनाते समय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों समेत अन्य बाईक राईडर्स मौजूद थे।


खबरें और भी हैं