राष्ट्रीय
11-Sep-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को मथुरा के दौरे पर हैं, यहां वह वेटरनरी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी यहां पशु आरोग्य योजना का शुभारंभ करेंगे. 2 सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दो बड़े मामलों पर सुनवाई होगी. पहला मामला अयोध्या भूमि विवाद का है जबकि दूसरा मामला अम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट का है. अयोध्या भूमि विवाद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 21वें दिन की सुनवाई बुधवार को होगी. 3 चेन्नई की एक आईटी कंपनी को मंगलवार देर रात बम होने की सूचना मिली. पुलिस के मुताबिक, कंधनचावाडी की आईटी कंपनी को रात 8रू30 बजे एक गुमनाम कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि बिल्डिंग में एक बम है. 4 तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश को नजरबंद कर दिया गया है. दरअसल, आंध्र प्रदेश में टीडीपी नेता की हत्या के खिलाफ आज चंद्रबाबू नायडू प्रदर्शन करने वाले थे. 5 कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बीच मचे बवाल के बीच मोदी सरकार के मंत्री जितेंद्र सिंह का मंगलवार को बड़ा बयान सामने आया है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि श्हमारा अगला एजेंडा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में मिलाना है।श् 6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को झारखंड से पूरे देश को तीन बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को सूचना भवन में इस बाबत विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 7 मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार की बेटी एश्वर्य (22) को भी पूछताछ के लिए समन किया है। एश्वर्य को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। 8 भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि कभी ऐसा भी दिन आएगा कि मुझे अपने दोस्त को श्रद्धांजलि देने के लिए आना पड़ेगा. 9 अमेरिका ने मंगलवार को पाकिस्तानी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के नेता को आतंकी घोषित कर दिया. तहरीक-ए-तालिबान को पाकिस्तान तालिबान भी कहा जाता है, यह कई आत्मघाती हमलों और बम धमाकों में हुई बेकसूर लोगों की हत्या में शामिल रहा है. 10 रू भारत ने मंगलवार को चीन विदेश मंत्री वांग यी की यात्रा के दौरान चीन और पाकिस्तान के संयुक्त बयान में जम्मू-कश्मीर के जिक्र को लेकर दोनों को लताड़ा साथ ही बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा परियोजना चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के बारे में अपनी चिंताओं को भी उठाया.


खबरें और भी हैं