राष्ट्रीय
17-Sep-2021

मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी आयोजित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय पीएम मोदी को देश-विदेश से मिले उपहारों को निलाम कर रहा है. निलामी की प्रक्रिया ई-ऑक्सन के तहत आयोजित होगी. जिसमें कोई भी भाग लेकर बोली लगा सकता है. नीलामी राशि नमामि गंगे प्रोजेक्ट को समर्पित कर दी जाएगी. तालिबान को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग चार अमेरिकी सांसदों ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मांग की है कि वे तालिबान को विदेशी आतंकी संगठन घोषत करें। सांसद जॉनी के अर्नस्ट, टॉमी ट्यूबरविले, रिक स्कॉट आौर डैन सलीवन ने ब्लिंकन से कहा है कि तालिबान अमेरिकियों और उनके हितों को नुकसान पहुंचा सकता है। SCO समिट में मोदी की नसीहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताजिकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन समिट को शुक्रवार को वर्चुअली संबोधित किया। मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग की मौजूदगी में कट्टरपंथ पर तीखा हमला बोला। मोदी ने कहा, 'मेरा मानना है इस क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और भरोसे की कमी से संबंधित हैं और इन समस्याओं का मूल कारण बढ़ता हुआ कट्टरपंथ है। अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम ने इस चुनौती को और स्पष्ट कर दिया है। इस मुद्दे पर SCO को पहल कर कार्य करना चाहिए।' सोनू से सूद वसूली अभिनेता सोनू सूद के घर और दफ्तर समेत छह ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड लगातार तीसरे द‍िन भी जारी है। सूत्रों ने दावा क‍िया है कि IT डिपार्टमेंट को इस छापेमारी में पर्सनल फाइनेंस से जुड़े एक मामले में टैक्स की गड़बड़ी की जानकारी मिली है। शूटिंग के लिए सोनू ने जो पैसे लिए थे, उनमें भी अनियमितताएं मिली हैं। इसके बाद इनकम टैक्‍स व‍िभाग सोनू के चैर‍िटी फाउंडेशन के अकाउंट की जांच भी कर रहा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड सरकार की ओर से जारी सुरक्षा अलर्ट के बाद यह फैसला लिया गया। न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद बीते शनिवार को पाकिस्तान पहुंची थी। कांग्रेस ने UP चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई कांग्रेस ने आगामी UP विधानसभा चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। जितेंद्र सिंह को कमेटी का अध्यक्ष, दीपेंद्र एस हुड्डा और वर्षा गायकवाड़ को इसका मेंबर बनाया गया है। महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी के UP प्रमुख अजय लल्लू, CLP नेता आराधना मिश्रा मोना भी इसके सदस्य होंगे। भारतीय रेलवे ने कौशल विकास योजना शुरू की केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रेलवे ने कौशल विकास योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 50 हजार बच्चों को रिमोट एरिया में अलग-अलग स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दूर-दराज के इलाकों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए हम मोबाइल स्किल ट्रेनिंग यूनिट्स भी बनाएंगे। चारधाम यात्रा 18 सितंबर से शुरू होगी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा 18 सितंबर से शुरू होगी। तीर्थयात्रा पर से प्रतिबंध हटाने के नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार ने यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना के चलते 28 जून को इस पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी। दिल्ली पुलिस ने अकाली दल के नेताओं को हिरासत में लिया दिल्ली पुलिस ने बताया है कि शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को हिरासत में लिया गया है और उन्हें संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है। अकाली नेता केंद्र के तीन कृषि कानूनों के एक साल पूरे होने पर नई दिल्ली में विरोध मार्च निकाल रहे थे। पाकिस्तान में जनाजे में चलीं गोलियां, 8 की मौत पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जनाजे के दौरान गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दो गुटों के लोगों के बीच जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद गोलियां चलीं। घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से 10 की हालत गंभीर है। UP में भारी बारिश से हाहाकार, 3 दिन स्कूल बंद उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में 20 घंटे की लगातार बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं। प्रदेश में बारिश से जुड़े हादसों में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बरसात के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिनों तक स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार, यानी तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे। बाजार लाल निशान में बंद हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार में ऊपरी स्तर से जमकर मुनाफा वसूली देखने को मिली। सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 700 पॉइंट और निफ्टी 200 पॉइंट से ज्यादा टूटा। सेंसेक्स 125 अंक गिरकर 59,015 पर और निफ्टी 44 अंक गिरकर 17,585 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं