क्षेत्रीय
बुधवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में होली का पावन पर्व पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । होली पर ड्यूटी करने के बाद गुरुवार को पुलिसकर्मियों ने होली का त्यौहार मनाया । राजधानी भोपाल में नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़े तमाम अधिकारी होली मनाने पहुंचे । जहां सभी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और डीजे की धुन पर पानी की बौछार ओं के साथ जमकर डांस करते हुए रंग गुलाल उड़ाया इस दौरान भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के साथ पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद रहे ।