1 बालाघाट के कटंगी के नहलेश्वर बांध के समीप घने जंगल और प्राकृतिक छटा के बीच पहाड़ पर मां अंबा माई के मंदिर में शारदेय नवरात्र के पर्व पर धर्ममय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। यह मंदिर सौ साल से पुराना है, इस मंदिर में भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, सिद्धपीठ में ज्यादातर भक्तों की संतान प्राप्ति की प्रार्थना मां अंबा माई पूर्ण करती हैं।मां अंबा माई के मंदिर के समीप गौ मुख है, जहां पर एक कुंड है, जिसमें से हमेशा पानी निकलता रहता है, इस गौमुख झरने के बारे में कहा जाता है कि इसका पानी बेहद मीठा है, साथ ही पानी के उपयोग पेट और त्वचा संबंधी बीमारी दूर हो जाती हैं। 2. शहर में विगत माह से नशीली गोलियां और कोरेक्स नशीली कफ सीरफ का कारोबार चलाया जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन पर कोतवाली पुलिस ने सरस्वती नगर के समीप छापामार कार्यवाही करते हुए नशीली कफशीरफ के साथ संजीव सुर्यवंशी और मोहित पांडे को गिरफ्तार किया है। हालांकि दोनो ही दवा कम्पनी के एमआर है बताया गया है कि जबलपुर निवासी एमआर से कफशीरफ से लाता था और बालाघाट से दवाई सप्लाई करता था। वही पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से १४ सौ बाटल खासी कफ शीरफ २ लाख २० हजार रूपये बरामद किया है। जिसका खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक प्रतिपाल महोबिया द्वारा पत्रकार वर्ता में जानकारी दी। 3. अधिकारी एसएच चौधरी द्वारा समितियों को लेकर दिये गये भ्रष्टाचार के बयान पर कार्यवाही नही हो और २३ समितियों को केन्द्र नही बनाये जाने से नाराज मध्यप्रदेश राज्यसहकारी कर्मचारी संघ ने शुक्रवार से काम बंद अनिश्चित कालीन हड़ताल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रांगन में शुरू कर दी है। इस संबंध में बताया गया कि विगत दिनों सहकारी संघ द्वारा अपने मांगो को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौप कर निराकरण की मांग की थी। जिसमें संघ के माध्यम से जिला खाद्य अधिकारी श्री चौधरी द्वारा २३ केन्द्रो को भ्रष्टाचारी बताया गया था जिसका विरोध करते हुए अधिकारी पर कार्यवाही की मांग और २३ केन्द्रीय को धान पारजन के लिए खुलवाने की मांग की थी लेकिन इन दोनो मांगो का कोई संतोषजन निराकरण नही किया गया। 4. शासकीय कार्यो को पलीता लगाने के लिए प्रधान चला रहे है जेसीबी जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत नैतरा में इन दिनों सरपंच और सचिव के मिली भगत के चलते सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने का कार्य तो किया जा रहा है साथ ही शासकीय कार्यो में मशीनरी से कार्य भी करवाया जा रहा है जिसके चलते पूर्वसरपंच सहित ग्रामीणों ने प्रशासन को शिकायत दी है इस संबंध में बताया गया कि ग्राम पंचायत नैतरा के ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक व ग्राम प्रधान मिलकर सरेआम सरकार की योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे है और मजदूरों को अधिक से अधिक काम मिलें किंतु ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम प्रधान सचिव मिलकर मशीनों से काम करवा रहे हैं ताकि मजदूरों का उपयोग कम से कम हो काम जल्दी हो और फर्जी मस्टररोल जारी कर सरकार के खजाने को चूना लगाया जा रहा है। 5. पुल निर्माण की मांग को लेकर दो गांवो ग्रामीण उतरे सडक़ पर किया हंगामा अपना परिवार युवा संगठन के बैनर तल किया आंदोलन परसवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम चांगोटोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुनाड़ी, प्रतापपुर में विगत दिनों से हायर सेकेंडरी स्कुल नही होने से विघार्थियो का भविष्य अंधर मे लटक जाता है वही बालाघाट से सिवनी जिले को जोडऩे के लिए पुल का निर्माण की मांग को लेकर विगत समय से ग्रामीणजनो ने क्षेत्रीय विधायको को अवगत करा भी चुके है फिर भी आज तक क्षेत्रीय विधायको के द्वारा समस्या का समाधान नही किया गया। जिसके चलते गुृरूवार को प्रतापपुर और घुनाड़ी के ग्रामीणेा ने सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन किया और काली पट्टी बांधकर रैली थाने में जाकर मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया । 6. तिरोड़ी थाना क्षेत्र राजीव सागर परियोगना के नहर के भण्डार ग्रह से विगत दिनों अज्ञात लोगो ने लोहे के घन, हथौड़ी, सबल चोरी कर लिये थे। जिस पर उमाशंकर तिवारी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले पर संघान लेते हुए सुभम पिता ताराचन्द्र परवते, विलाश पिता बंदामिलाल बेश, अनिल सहारे से पुछताछ की गई तो उन्होने सिचांई विभाग के स्टोररूम से चोरी करना कबूला। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया।