भारत-चीन सीमा विवाद के बीच, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक रावत ने साफ कहा "चीन के साथ बातचीत से विवाद नहीं सुलझा तो सैन्य विकल्प भी खुला है। हालांकि, शांति से समाधान तलाशने की कोशिशें की जा रही हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'मुझे मेरे मित्र की बहुत याद आती है.' इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पिछले साल जेटली को श्रद्धांजलि में किए गए एक प्रार्थना सभा के दौरान अपने पुराने भाषण का एक वीडियो भी शेयर किया. आज होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से कुछ घंटे पहले मध्य प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने सोनिया गांधी को पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने की बात कही है। दोनों नेताओं ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपना समर्थन जताया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह नेहरू-गांधी परिवार के बिना कांग्रेस की कल्पना नहीं कर सकते हैं और पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता किसी और को पार्टी अध्यक्ष के रूप में स्वीकार नहीं करेगा। दोनों नेताओं के ट्वीट आधे घंटे से भी कम समय के अंतराल में सामने आए। कोर्ट की अवमानना मामले में प्रशांत भूषण के पास अपने बयान पर पुनर्विचार करने का आज आखिरी दिन है। आज तय हो जाएगा कि वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट से अवमानना मामले में माफी मांगते हैं या नहीं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण से कहा था कि वह न्यायालय की अवमानना वाले ट्वीट को लेकर माफी नहीं मांगने वाले अपने बयान पर पुनर्विचार करें और इसके लिए उन्हें दो से तीन दिन का समय दिया गया है। कोर्ट ने 24 अगस्त तक की मोहलत दी थी। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 लाख के पार हो गया। अब तक 31 लाख 5 हजार 185 केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 61 हजार 749 मरीज मिले। वहीं, 56 हजार 896 लोग स्वस्थ भी हो गए। उधर, देश में कोरोना संक्रमण के मिलने की दर में गिरावट देखी गई है। जुलाई के अंत तक हर 100 टेस्ट में 12 से ज्यादा मरीज मिलने लगे थे, अब करीब 7 मरीज मिल रहे हैं। यानी संक्रमण की दर 6.7% रह गई है। इसका सबसे बड़ा कारण टेस्ट बढ़ना है। अब देश में हर रोज 8 से 10 लाख लोगों की जांच हो रही है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम वाटरस्टोन रिसॉर्ट पहुंची है। डिप्रेशन के वक्त सुशांत इस रिसॉर्ट में रुके थे। सीबीआई की दूसरी टीम सिद्धार्थ के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है। सीबीआई आज रिया से भी पूछताछ कर सकती है। रिया और उनके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती को सीबीआई ने समन भेजा है। सीबीआई रिया से इन 10 पॉइंट पर सवाल-जवाब कर सकती है केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अब पर्यटकों और आम लोगों के लिए हिमाचल की सीमाएं खुलेंगी या नहीं, इसका फैसला कैबिनेट बैठक में सोमवार को हो सकता है। जयराम सरकार लोगों की आवाजाही के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था खत्म कर सकती है। कोविड की निगेटिव रिपोर्ट आने और होटल बुकिंग के मामले में भी छूट दी जा सकती है। केंद्र ने भी लोगों की आवाजाही और सामान लाने-ले जाने पर प्रतिबंध खत्म करने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट बैठक सोमवार सुबह दस बजे राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में प्रस्तावित है। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोगों की राज्य से बाहर और भीतर बेरोकटोक आवाजाही के केंद्रीय निर्देशों पर कैबिनेट के अन्य सदस्यों से चर्चा कर सकते हैं। होली के बाद कोरोना वायरस को देखते हुए 17 मार्च को ताजमहल समेत देश के सभी स्मारकों को बंद किया गया था, तब यह उम्मीद नहीं थी कि स्मारकों की यह बंदी रिकॉर्ड तोड़ देगी। आगरा में पहली बार ताजमहल समेत सभी संरक्षित स्मारक इतने लंबे समय से बंद हैं। ऐसे में पर्यटन उद्योग से जुड़े चार लाख लोगों को रोजी-रोटी की चिंता सता रही है। एक सितंबर से सिकंदरा और अन्य छोटे स्मारकों को खोलने का एलान हो गया, लेकिन ताजमहल और आगरा किला को खोले जाने की फिलहाल कोई उम्मीद भी नहीं है। होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, एंपोरियम, गाइड, फोटोग्राफर, टूर ऑपरेटर, स्मारकों के आसपास संचालित सभी दुकानें बंद होने से सैलानियों के भरोसे पलने वाले परिवार रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे हैं। कानपुर में बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही में रविवार रात एक घर के बाहर बम धमाके से हड़कंप मच गया। पास में खेल रहे बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। विस्फोटक की चपेट में आकर एक सूअर मर गया। एसपी साउथ दीपक भूकर, बम निरोधक दस्ता, फॉरेंसिक ने घटनास्थल पर छानबीन की। पुलिस के अनुसार धमाका किस चीज का था, इसकी जांच की जा रही है। बगाही स्थित मकान में तीन भाइयों नोखेलाल, किशोरी लाल, मुन्ना उर्फ छोटे का परिवार रहता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात एक सूअर उनके मकान के बाहर घूम रहा था। सूअर ने कुछ खाने का प्रयास किया तो तेज धमाका हुआ। धमाका इतनी तेज था कि सूअर का जबड़ा फट जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ अबू यूसुफ सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के बाद आतंकी बन गया। एक धर्म विशेष का वीडियो देखने के बाद उसकी मानसिकता बदल गई और वह खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के संपर्क में आकर जेहादी बन गया। आईएस के इंडिया हैंडलर के संपर्क में आकर वह दिल्ली दहलाने की साजिश रचने लगा। अबू यूसुफ के आतंकी बनने का सिलसिला एक हादसे के साथ शुरू हुआ था। वह पहले पीओपी का काम करता था। वर्ष 2014-2015 में वह उत्तराखंड में पीओपी करते हुए कई मंजिला छत से नीचे गिर गया था। यही से उसके आतंकी बनने का सिलसिला शुरू हो गया। वह सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष कद्म वीडियो देखने लगा। अबू ने सबसे ज्यादा सीरिया व अफगानिस्तान में अमेरिका के हमले की वीडियो देखी थीं। उसने जाकिर नाइक की स्पीच वाले वीडियो भी काफी देखे थे। इसके बाद वह जेहादी बनता चला गया। केंद्र सरकार अनलॉक-4 की गाइडलाइन की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि शादी समारोह मेें 50 मेहमानों की शर्त खत्म हो सकती है। बस, उससे दोगुनी क्षमता का समारोह स्थल तलाशना होगा। क्योंकि, अब किसी भी हॉल या विवाह स्थल की 50 फीसदी क्षमता के बराबर ही मेहमानों को बुलाया जा सकेगा। इसी तरह अब पांच महीने से बंद पड़े सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आयोजन भी शुरू हो सकेंगे। किसी भी सभागार में 50 फीसदी सीटों पर श्रोताओं को बुलाकर संगीत, नृत्य, नाटक, सभा, विमोचन जैसे आयोजन किए जा सकेंगे। बशर्ते ये समारोह स्थल कंटेनमेंट जोन में न हों। देशभर के स्कूलों और अभिभावकों ने राज्य सरकारों के जरिए केंद्र को भेजे फीडबैक में कहा है कि स्कूल खोलने का फैसला स्थिति सामान्य होने के बाद ही लिया जाए। बच्चों की सेहत और जीवन को लेकर किसी भी किस्म का समझौता करने या हड़बड़ी करने की जरूरत नहीं है। इसलिए अनलॉक की अगली गाइडलाइन में स्कूलों को लेकर फैसला आने की संभावना बेहद कम है। हालांकि, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि कुछ राज्यों ने ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रखते हुए आंशिक रूप से स्कूल खोलने का सुझाव भी दिया है। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के समय अपने भजनों से मीडिया और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले भजन गायक देवेंद्र पाठक अब मुश्किलों में फंस गए हैं. दिल्ली की एक महिला ने भजन गायक देवेंद्र पाठक पर बलात्कार, जबरन गर्भपात कराने और धोखा देने का आरोप लगाया है. यूपी डीजीपी के निर्देश पर अयोध्या पुलिस ने देवेंद्र पाठक पर मुकदमा दर्ज किया है. फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र और भतीजे पर FIR पुत्र अर्पित राजपूत और भतीजे राहुल राजपूत सहित 6 के खिलाफ मुकदमा मौरंग व्यवसाई विक्रांत सिंह राना के साथ हुई थी मारपीट राना की पत्नी ने विभिन्न धाराओं में दर्ज कराया था मुकदमा मौके से गिरफ्तार सांसद के नजदीकी शिव कुमार बाथम का पुलिस ने किया चालान सांसद मुकेश राजपूत और एसओ की बीच गिरफ्तारी को लेकर जमकर नोकझोंक अमेरिकी मौसम विभाग का कहना है कि प्रशांत महासागर में सितंबर-अक्टूबर 2020 से ला-नीना असर दिखा सकता है। इसके प्रभाव से इस साल भारत में मानसून देर से लौट सकता है और बारिश भी सितंबर में ज्यादा हो सकती है। इसकी वजह से ठंड का असर दक्षिण के राज्यों में भी देखा जा सकेगा। बिहार में विधानसभा चुनाव तय समय पर ही कराए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि बिहार चुनाव निश्चित तौर पर समय पर ही होंगे। दरअसल, 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म होगा। संभावना है कि राज्य में अक्तूबर-नवंबर में चुनाव कराए जा सकते हैं। हाल ही में आयोग की ओर से कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए थे, जिसके बाद बिहार चुनाव को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर में हाल की घटनाओं को लेकर सीएम योगी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि गोरखपुर में हत्या, बलात्कार और अपहरण का यही हाल रहा तो शीघ्र ही 'गोरखपुर' का नाम बदलकर ''गुनाहपुर'' करना होगा. जिनसे अपना शहर नहीं संभल रहा वो प्रदेश क्या संभालेंगे? दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना की मार झेल रहे मजदूरों के लिए योजना शुरू की है. इसके तहत सरकार पंजीकरण कराने वाले मजदूरों को खुद उनकी शादी के साथ ही बेटे-बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहयोग देगी. पंजीकृत महिला मजदूर की शादी के लिए 51, पुरूष मजदूर की शादी के लिए 35 हजार की सहायता राशि सरकार देगी. इसके अलावा मजदूर की बेटी की शादी के लिए 51 और बेटे की शादी के लिए 35 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग देगी. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के जवानों ने उत्तराखंड में एक घायल महिला को 40 किलोमीटर कंधों पर उठाकर रेस्क्यू किया. जवानों ने 15 घंटे तक चलकर उसे सड़क मार्ग तक पहुंचाया. यह रास्ता भी आसान नहीं था. पहाड़ों का उबड़-खाबड़ रास्तों वाला सफर, ऊपर से कंधों पर वजन... लेकिन जवानों में देश सेवा के साथ समाज सेवा की भावना के आगे सारी मुश्किलें आसान हो गईं बॉलीवुड सितारों के बीच भी गणपति बप्पा मोरया की धूम है. सलमान खान के भाई सोहेल खान ने भी अपने घर में गणपति विराजे. इस दौरान जब भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया तो घर में ही छोटा सा पूल बनाकर उसमें गणेश विसर्जन हुआ. इस दौरान सलमान खान भी मौजूद रहे. उत्तर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है जिससे पश्चिम बंगाल में सोमवार से दक्षिणी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण 24 परगना जिले के तटीय इलाकों में कुछ नदियों के तटबंध भारी बारिश के कारण टूट गये और ऊंची लहरें उठने से खेतों में पानी भर गया. मौसम विज्ञानियों ने कहा कि पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों में सक्रिय मॉनसून और कम दबाव के क्षेत्र के कारण इलाके में बारिश होने का पूर्वानुमान है.