डायरेक्टर ने मंदिर में एक्ट्रेस को किस किया! धर्मगुरु बोले ऐसा तो पति-पत्नी भी नहीं करते फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत और कृति सेनन नए विवाद में फंस गए हैं। मंगलवार को तिरुपति में फिल्म का फाइनल ट्रेलर जारी हुआ था। इसके बाद फिल्म की एक्ट्रेस कृति सेनन और ओम राउत ने वेंकटेश्वर मंदिर गए। यहां ओम राउत ने कृति को गाल पर किस करके उन्हें गले लगाया। मंदिर परिसर में डायरेक्टर के इस बर्ताव पर लोग भड़क गए हैं। धर्मगुरुओं ने इसे रामायण और माता सीता का अपमान बताया है। तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा- पति-पत्नी भी मंदिर में ऐसा नहीं करते। ऐसा करना है तो दोनों को होटल के कमरे में चले जाना चाहिए। शाहिद बोले- सुपरहिट फिल्में करने के बावजूद घर बैठा शाहिद कपूर का कहना है कि विवाह और कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद भी वे 6 महीने घर बैठे थे। शाहिद ने कहा कि उन्होंने जो रोल किए उसके हिसाब से मेकर्स को समझ नहीं आता था कि उन्हें क्या काम दें। वेब सीरीज रफूचक्कर का ट्रेलर रिलीज हुआ वेब सीरीज रफूचक्कर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस सीरीज के साथ मनीष पॉल OTT डेब्यू करने जा रहे हैं। सीरीज के डायरेक्टर ऋतम श्रीवास्तव हैं। इस सीरीज में मनीष पॉल के साथ प्रिया बापट संतोष सिंह आकाश दाहिया और अक्षा पर्दासनी नजर आएंगे। फिल्म गुमराह में नजर आईं एक्ट्रेस चाहत विग भी इस सीरीज के साथ अपना OTT डेब्यू करने जा रही हैं।