खेल
04-Oct-2019

1 करीब 10 महीने बाद टेस्ट टीम में एंट्री पाने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक विश्व रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं. अश्विन मौजूदा भारतीय टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत की है. 2 इंग्लैंड ने आईपीएल को टक्कर देने के लिए द हंड्रेड बॉल क्रिकेट लीग लॉन्च कर दी है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इस लीग की आठ टीमों का ऐलान किया. साथ ही हर टीम के आइकन प्लेयर की घोषणा भी कर दी. 3 मेजबान भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. उसने मैच के दूसरे दिन सात विकेट पर 502 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. इसके बाद जल्दी-जल्दी उसके तीन विकेट भी झटक लिए. 4 भारत के पूर्व ऑलराउंडर रॉजर बिन्नी को कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। केएससीए के गुरुवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बिन्नी ने एकतरफा जीत दर्ज की।बिन्नी को 943 वोट मिले जबकि उनके खिलाफ मैदान में उतरे एमएम हरीश सिर्फ 111 वोट ही हासिल कर पाए। बिन्नी इससे पहले केएससीए के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। 5 भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट से हराकर छह मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली. दो मैच बारिश में धुल जाने के बाद सीरीज पांच की बजाय छह मैचों की कर दी गई.


खबरें और भी हैं