क्षेत्रीय
28-Feb-2020

परीक्षा का समय 1 आने वाले दिनों मे बच्चो की परीक्षा का समय प्रारम्भ होने जा रहा हैं साथ ही शादियों का सीजन भी प्रारम्भ हैं ऐसी स्तिथि मे बच्चों को पढ़ाई मे व्यवधान ना हो और वे शांति पूर्वक अध्य्यन कर सके इसके लिए शादियों मे होने वाले डी जे साउंड को नियंत्रण करने के लिए थाना दमुआ के समस्त डी जे संचालको की मीटिंग ली गई और सभी को विधिवत अनुमति प्राप्त कर साउंड सिस्टम बजाने तथा रात्रि मे 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम बजाने निर्धारित मापदंड अनुसार साउंड बजाने हेतु बताया गया 2 पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल द्वारा बैंक एटीएम सम्बन्धी धोखाधड़ी के बढ रहे अपराधों को रोकने के लिए दिए गये निर्देशों के पालन मे लगातार बैंक एटीएम चेक कर लोगो को समझाईश दी जा रही हैं साथ है दिए गये निर्देशों को पम्पलेट के माध्यम से सभी बैंक एटीएम मे चस्पा किया गया जिससे लोग निर्देशों का पालन कर सके और उन पर अमल कर धोखाधड़ी से बच सके 3 जंगली सूअर सामने आने से पलटी ऑटो छिंदवाड़ा नागपुर मेन रोड पर बोरगांव और सौंसर के बीच बागोड़ा नाला के पास शुक्रवार सुबह जंगली सूअर मेन रोड पर आने के कारण सौसर से नागपुर जा रहे परिवार की ऑटो पलट जाने से लगभग 5 लोग घायल हुए, जिसमें मासूम बच्ची को भी हल्की चोट आई है ,घायल- मोहम्मद जमील शाह, मोहम्मद नावेद शाह, अख्तर बेगम आदि को चोंट आई है, 100 नंबर वाहन लोधीखेड़ा की डायल 100 वाहन से घायलो। को सौसर अस्पताल पहुंचाया गया 4 शुक्रवार को छिन्दवाडा रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने के निरीक्षण में जबलपुर रेलवे एडिशनल एसपी प्रतिमा पटेल पहुची। जहा उन्होंने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर जोनल सदस्य अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय गौतम ने एडिशनल एसपी प्रतिमा पटेल का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया । और रेलवे कोर्ट के संबंध मे चर्चा करते हुए छिन्दवाडा मे रेल कोर्ट खुलवाने की मांग की। 5 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा में ग्राम पंचायतों की समीक्षा में जनता की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा के साथ निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। शुक्रवार की दोपहर से चली समीक्षा बैठक लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी ने जनपद अधिकारियों, सचिवों एवं रोजगार सहायकों से निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं आगामी पंचायत के चुनावों संबंध में मतदान केन्द्र की व्यवस्था के लिए भी उन्होने सचिवों को कहा। 6 जिला शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की जा चुकी है। परीक्षा की गोपनीय सामग्री भी निर्धारित केेन्द्रों एवं नजदीक ी थानों में पहुंच चुकी है। नकल रोकने के लिए भी नए निर्देश जारी हो चुके हैं इस बार यदि छात्रों के जेब से बंद मोबाइल भी मिला तो नकल का प्रकरण बना दिया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने छात्रों को परीक्षा में बैठने के पूर्व तनाव लेने से मना करते हुए कहा कि उन्होने साल भर जो तैयारी की है उसपर विश्वास करते हुए परीक्षा में बैठे। 7 वैसे तो नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने के पूरे प्रयास किए जाते हैं। जिससे मुख्य मार्ग तो बंद नही होते पर शहर के अंदरूनी हिस्सों के आम रास्तों क ो बंद होने से बचाने के लिए नगर निगम कामयाब नहीं है। कभी कोई धार्मिक कार्यक्रम तो कभी वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए आम रास्ता बंद कर दियाजाता है। बीते एक सप्ताह में ही शहर का शारदा चौक पांच दिनों तक प्रभावित रहा । वहीं बरारीपुरा मोड भी कई दिन तक बंद रहा। शुक्रवार को भी कालीमठ मंदिर के पास चल रहे एक कार्यक्रम के लिए बीच से रस्सी बांधकर सड़क मार्ग बंद कर दिया गया। जिससे लोगो को अपना रास्ता बदलकर जाना पड़ रहा है। 8 मुख्यमंत्री कमल नाथ की प्राथमिकता वाली महत्वाकांक्षी योजना “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकासखंड परासिया अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्हरगांव में 29 फरवरी को शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में संबंधित विकासखंड के चिन्हित ग्रामों में भ्रमण किया जायेगा और दोपहर 2 बजे से विकासखंड स्तरीय शिविर आयोजित किया जायेगा। चयनित ग्रामों और शिविर में जाने के लिये 29 फरवरी को प्रातरू 10 बजे कलेक्टर कार्यालय के परिसर में बस की व्यवस्था की गई है। 9 छिंदवाड़ा की माटी में जन्मे अनमोल धरोहर स्वरू पञ्जावराव मारोतराव जी गेडाम राष्ट्रपति पुलिस पदक से पुरस्कृत कम्पनी कमांडर स्वर्गीय राजदेव जी द्विवेदी की स्मृति में विशाल निरूशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर ष्आरोग्यम् 2020ष् का भव्य आयोजन 29 फरवरी शनिवार को टीजीपी लॉन नागपुर रोड लिंगा में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक अग्रणी सामाजिक संस्था देवतारा फाउंडेशन एवं श्री राजाराम स्वामी शिक्षण संस्थान के द्वारा आयोजित किया जा रहा है ,आयोजन समिति के विनोद तिवारी , संदीप अग्निहोत्री एवं विजय गेडाम ने संयुक्त तौर पर बताया कि स्वास्थ्य शिविर पूर्णता निरूशुल्क है 10 भारत के महाराजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त नई दिल्ली के निर्देशानुसार 2021की जनगणना करवाने के लिए छिंदवाड़ा से चार मास्टर ट्रेनर्स डॉ. अमर सिंह, डॉ.पी. सनेसर, राजेन्द्र सिंह ठाकुर एवं चिरंजय मानेश्वर को भोपाल की नरोंहना प्रशासनिक अकादमी में सघन प्रशिक्षण दिया गया है


खबरें और भी हैं