राष्ट्रीय
29-Jan-2021

40 सेकंड में आंदोलन दोबारा शुरू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के साथ धरने पर बैठे हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि सिर्फ 40 सेकंड में आंदोलन दोबारा शुरू हुआ. कल दंगों से भी खतरनाक स्थिति थी. मैंने कभी बीजेपी को वोट दिया था . बीजेपी के लोगों मदद की, हजार कंबल दिए. किसान की मदद की. कल लोगों का मोरल डाउन था. लेकिन हमारा आंदोलन शांति पूर्ण रहेगा. गाज़ीपुर की जो लड़ाई थी, उसने किसान आंदोलन को पलट दिया. किसानों को लाल किले में किसने जाने दिया? कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर हुए प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने प्रश्न चिन्ह लगया. उन्होंने पूछा, लाल किले में लोगों को अनुमति क्यों दी गई? उन्हें रोका क्यों नहीं गया? सिंघु बॉर्डर पर बवाल में पुलिस पर हमला दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को एक बार फिर बवाल हुआ है. यहां आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ स्थानीय निवासी प्रदर्शन करने आए और इसी बीच दोनों गुटों में संघर्ष हो गया. इस बवाल के दौरान पुलिसवालों को भी निशाना बनाया गया. SHO पर प्रदर्शनकारी ने चलाई तलवार सिंघू बॉर्डर पर शुक्रवार को अचानक हुए हंगामे में अलीपुर के SHO प्रदीप कुमार पालीवाल पर प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गए. SHO ने बताया कि तलवारबाजी में उन्‍हें चोटें आई हैं, लेकिन वह फिलहाल ठीक हैं. मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत किसानों के आंदोलन के मसले पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महापंचायत हो रही है. बीते दिन गाजीपुर बॉर्डर पर हुए बवाल के बीच राकेश टिकैत ने किसानों से यहां पहुंचने की अपील की थी. अब आगे के आंदोलन को लेकर महापंचायत में फैसला हो सकता है. पंजाब में पंचायत का फरमान पंजाब में बठिंडा जिले के गांव विर्क खुर्द की पंचायत ने आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में एक अजीब फरमान सुनाया है। इसमें कहा गया है कि गांव के हर परिवार से एक सदस्य तुरंत दिल्ली बॉर्डर पहुंचे, नहीं तो उन पर 1500 रुपए का जुर्माना लगेगा। जुर्माना अदा नहीं करने पर सामाजिक बहिष्कार होगा। पंजाब की दूसरी पंचायतें भी ऐसा प्रस्ताव पास करने की तैयारी कर रही हैं। लाल किले पर तिरंगे का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण - राष्ट्रपति संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बजट अभिभाषण हुआ। उन्होंने 26 जनवरी को लाल किले पर हुए तिरंगे के अपमान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि संविधान सभी को अभिव्यक्ति की आजादी देता है, अभिव्यक्ति का सम्मान करता है। वही संविधान सभी को कानून का पालन करने के लिए भी कहता है। राहुल गांधी ने दिया संसद परिसर में धरना कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट सत्र के पहले दिन संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया इससे पहले कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कुल 19 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया अवमानना मामले में कुणाल कामरा का माफी मांगने से इनकार कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सुप्रीम कोर्ट और न्यायाधीशों पर की गई टिप्पणी के मामले में माफी मांगने से इनकार कर दिया है. मामले की सुनवाई से पहले अदालत को दिए हलफनामे में उन्होंने कहा है कि ताकतवर लोग औऱ संस्थाओं को अगर फटकार या आलोचना को सहन नहीं करना जारी रखा, तो हमारा देश बंधक कलाकारों और पालतू कुत्तों की तरह हो जाएगा. निवेशकों को रास नहीं आया इकनॉमिक सर्वे बजट से पहले आज इकनॉमिक सर्वे संसद में पेश किया गया लेकिन यह निवेशकों में उत्साह भरने में नाकाम रहा और शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 589 अंक यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 46285.77 अंक पर बंद हुआ। सर्दी से राहत नहीं पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी ने उत्तर भारत के राज्यों में ठंड बढ़ा दी है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और बिहार सहित कई मैदानी राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। गुरुवार को राजस्थान के 9 शहरों में पारा 5 डिग्री से कम रहा। माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन पारा माइनस 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी में भोपाल में 12 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलीं।


खबरें और भी हैं