मनोरंजन
27-Jun-2022

फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर चर्चा में बने अल्लू अर्जुन साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में अल्लू अर्जुन की कुछ नई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन फोटोज में अल्लू का बजन बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। जिसको लेकर कई लोग अल्लू को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उन्हें बॉडी शेम करते हुए वड़ा पाव और बूढ़ा तक कह दिया। शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की लेटेस्ट फोटो एक्टर शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है, इस फोटो में शाहरुख खान एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो में उनके हाथ में मोबाइल नजर आ रहा है और वह मिरर में देखते हुए दिख रहे हैं. फोटो में SRK के लुक की बात करें तो शाहरुख गले में व्हाइट और मैरून टाई के अलावा हाथ में घड़ी पहने दिख रहे हैं. फोटो में शाहरुख खान का क्लीव शेव नजर आ रहा है। रॉकेट लॉन्च के लिए 'ISRO' ने हिंदू कैलेंडर पंचांग से ली मदद ! एक्टर आर माधवन अपनी अपकम‍िंग डायरेक्टोर‍ियल डेब्यू रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट की रिलीज के लिए तैयार हैं. लेक‍िन हाल ही में आर माधवन ने कुछ ऐसा कह दिया क‍ि वे ट्रोल होने लग गए. एक प्रमोशनल इवेंट में आर माधवन ने कहा क‍ि हिंदू कैलेंडर पंचांग की मदद से ISRO को अपने मार्स मिशन में रॉकेट लॉन्च करने में मदद मिली थी. आर माधवन ने तमिल में ये बातें कही जिसे म्यूज‍िश‍ियन टीएम कृष्णा ने ट्रांसलेट कर दुन‍िया को बताया है. बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटो और वीडियो पोस्ट कीं शेयर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का आज (26 जून) बर्थडे है। इस खास मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटो और वीडियो पोस्ट कीं। इसके साथ मलाइका ने अर्जुन के लिए एक खूबसूरत नोट भी लिखा है। अर्जुन और मलाइका इन दिनों पेरिस में रोमांटिक हॉलीडे मना रहे हैं।


खबरें और भी हैं