राष्ट्रीय
24-May-2021

सरकार अलर्ट ! जंगी जहाजों और हेलिकॉप्टरों की तैनाती चक्रवात तूफान ताउते के बाद अब बंगाल की खाड़ी में चक्रवात यास से निपटने के लिए सरकार और सेना पूरी तरह तैयार है। एक तरफ गृहमंत्रालय इस पर नजर बनाए हुए है तो वहीं  नौसेना के चार जंगी जहाजों और हेलिकॉप्टरों, जबकि वायुसेना के 11 मालवाहक विमानों और चीता, चेतक व एमआई-17 जैसे 25 हेलिकॉप्टरों की तैनाती की गई है।  सरकार देगी 5 हजार रुपये प्रति माह दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ई-रिक्शा और सार्वजनिक परिवहन के डेढ़ लाख से अधिक चालकों को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को मंजूरी दे दी है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 2 लाख 22 हजार 704 लोग पॉजिटिव देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होने लगी है। देश में रविवार को 2 लाख 22 हजार 704 लोग पॉजिटिव पाए गए। यह आंकड़ा पिछले 38 दिन में सबसे कम है। विदेश मंत्री पहुंचे अमेरिका भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर आज सुबह अमेरिका पहुंच गए हैं. कोविड संकट के बीच विदेश मंत्री जयशंकर का यह दौरा भारत की वैक्सीन जरूरतों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुले। BSE सेंसेक्स 186.8 अंक और NSE निफ्टी 36.05 पॉइंट ऊपर खुला। कारोबार की शुरुआत में सॉफ्टवेयर कंपनी बिरलासॉफ्ट के शेयर में करीब 15% का उछाल आया था।


खबरें और भी हैं