1 NIA ने टेरर फंडिंग केस में कश्मीर में कई जगहों पर छापे मारे राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को कश्मीर में कई जगहों पर जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के घरों पर छापे मारे। यह छापेमारी टेरर फंडिंग मामले में गांदरबल, बडगाम, बांदीपोरा और शोपियां सहित कई जिलों में हुई। 2 PM मोदी ने देश को विकास का मॉडल दिया - गृह मंत्री गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में 20 साल पूरा होने के मौके पर दिल्ली में एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शाह ने कहा कि साल 2014 आते-आते देश में राम-राज की परिकल्पना ध्वस्त हो चुकी थी। जनता के मन में ये आशंका थी कि कहीं हमारी बहुपक्षीय लोकतांत्रिक संसदीय व्यवस्था फेल तो नहीं हो गई। लेकिन देश की जनता ने धैर्य से फैसला देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत के साथ देश का शासन सौंपा। PM मोदी ने रिफॉर्म की शुरुआत गुजरात से की थी। उन्होंने देश को विकास का मॉडल दिया। 3 वानखेड़े पर रिश्वत का आरोप शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। इस आरोप की इंटरनल जांच के लिए NCB की विजिलेंस विंग की 5 सदस्यीय टीम बुधवार सुबह मुंबई पहुंच गई। 4 नवाब मलिक ने वानखेड़े का निकाहनामा सामने रखा आर्यन क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की जाति और दस्तावेजों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। NCP नेता नवाब मलिक ने बुधवार को समीर वानखेड़े के मुस्लिम होने की बात दोहराते हुए उनका निकाहनामा मीडिया के सामने रखा। इस पर वानखेड़े के पिता ने कहा- मैं दलित हूं, मेरे दादा, परदादा सब हिन्दू हैं तो बेटा कहां से मुस्लिम हो गया? 5 पेगासस जासूसी कांड की जांच होगी पेगासस जासूसी मामले की जांच करवाने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। अदालत ने जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है, जो सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस आर वी रवींद्रन की अध्यक्षता में काम करेगी। इस कमेटी से कहा गया है कि पेगासस से जुड़े आरोपों की तेजी से जांच कर रिपोर्ट सौंपे। अब 8 हफ्ते बाद फिर इस मामले में सुनवाई की जाएगी। 6 1 नवंबर से दिल्ली में स्कूल खुलेंगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को ऐलान किया कि राष्ट्रीय राजधानी में 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के स्कूल खुलेंगे। हालांकि बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन क्लास भी चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 50% से ज्यादा बच्चों को एक बार में नहीं बुलाया जा सकेगा। 7 कोविड पॉजिटिव मिले मुंबई क्रिकेट टीम के 4 खिलाड़ी गुवाहाटी में 4 नवंबर से शुरू होने जा रही घरेलू क्रिकेट की सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी से पहले मुंबई क्रिकेट टीम संकट में फंस गई है। मुंबई टीम के चार क्रिकेटर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। 8 NIA कोर्ट ने पटना सीरियल ब्लास्ट केस में 9 आरोपी दोषी करार NIA की स्पेशल कोर्ट ने पटना सीरियल ब्लास्ट केस में 10 में से 9 आरोपियों को दोषी करार दिया है। एक आरोपी सबूत के अभाव में बरी हो गया है। यह धमाका 2013 गांधी मैदान में तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान हुआ था। गांधी मैदान के साथ-साथ पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 के सुलभ शौचालय में भी एक ब्लास्ट हुआ था। इस सीरियल ब्लास्ट में कुल 6 लोगों की मौत हुई थी और 89 लोग घायल हुए थे। 9 पेगासस मामले में राहुल गांधी का सवाल इजराइली स्पायवेयर पेगासस के जरिए जासूसी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले पर बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने हमारे सवालों पर मुहर लगा दी है। यह पूरी तरह से लाेकतंत्र पर हमला है। राहुल गांधी ने शाम को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे मामले में केंद्र सरकार लोगों को धोखा दे रही है। 10 कौवैक्सीन की मंजूरी पर 3 नवंबर को फैसला होगा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भारतीय कोरोना टीका ‘कोवैक्सीन’ के बारे में मंगलवार को भी किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा। बल्कि भारत बायोटेक से कोवैक्सीन पर अतिरिक्त जानकारी की मांग की है। पहले कहा गया था कि अगर WHO संतुष्ट होता है तो अगले 24 घंटे में ही ‘कोवैक्सीन’ के बारे में कोई फैसला ले सकता है। 11 सेंसेक्स 61,500 और निफ्टी 18300 के पार मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 61,499 और निफ्टी 18,295 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 80 पॉइंट चढ़कर 61,430 पर और निफ्टी 40 पॉइंट चढ़कर 18,310 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।