व्यापार
28-Jan-2021

हाउसिंग सेक्टर की स्थिति 2020 में काफी बुरी रही, ऐसे में नए वित्त वर्ष में रिकवरी को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ी हैं। जानकारों का कहना है कि सरकार को बजट में मकानों की नई मांग निकालने पर जोर देना चाहिए। उनके सुझावों में किफायती आवास योजना का दायरा बढ़ाना और होम लोन के प्रिंसिपल के भुगतान पर अलग छूट देना शामिल हैं। भारतीय कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज दुनिया का तीसरा सबसे मूल्यवान सर्विसेज ब्रांड बन गई है। यह बात ब्रांड फाइनेंस की नई रिपोर्ट में कही गई है। इस साल की ग्लोबल ब्रांड रैंकिंग में पहले नंबर पर एक्सेंचर, दूसरे पर आईबीएम, तीसरे पर टीसीएस, चैथे पर इंफोसिस और 5वें नंबर पर कॉग्निजेंट है। टॉप-10 की ग्लोबल रैंकिंग में 4 भारतीय ढ्ढञ्ज सर्विसेज कंपनियां हैं। चीनी कंपनी बाइटडांस ने भारत से अपना कारोबार समेटने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक पर भारत में जारी बैन को देखते हुए यह ऐलान किया है। टिकटॉक की ग्लोबल अंतरिम हेड वेनेसा पपास और ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट ब्लेक चेंडली ने ईमेल के जरिए कर्मचारियों को इस बात की जानकारी दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के ओमकार ग्रुप बिल्डर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 22 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में हुई है। चेयरमैन कमल गुप्ता और एमडी बाबूलाल वर्मा हैं। जानकारी के मुताबिक, ओमकार ग्रुप ने तमाम बैंकों से हजारों करोड़ रुपए का कर्ज लिया है।


खबरें और भी हैं