व्यापार
02-Sep-2019

1 महाराष्ट्र समेत देशभर में सोमवार को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी के आयोजन के कारण सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे. कमोडिटी मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार नहीं होगा. 2 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों के प्रस्तावित मर्जर से कर्मचारियों की नौकरी जाने के खतरे की चिंता को खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि मर्जर के इन फैसलों से किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी. 3 पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. नई दर आज से लागू हो गई है. बैंक ने डिपॉजिट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक की कटौती की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 7-14 दिन और 15-29 दिन मैच्योरिटी पर 4.5 फीसदी ब्याद दर दी जा रही है 4 रू देश की पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के चौतरफा कुप्रबंधन के चलते अर्थव्यवस्था में मंदी छा गई है. उन्होंने नोटबंद को एक गलत फैसला बताया. 5 आयकर विभाग के मुताबिक इस बार अंतिम दिन रिकॉर्ड आयकर रिटर्न दाखिल किए गए. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 31 अगस्त को 49,29,121 लोगों ने आईटीआर दाखिल किया. जबकि पिछले साल आखिरी दिन कुल 34,95,093 लोगों ने रिटर्न भरा था.


खबरें और भी हैं