राष्ट्रीय
28-Sep-2019

1 हफ्ते भर का अमेरिका दौरा खत्म कर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. रास्ते में पीएम मोदी तकनीकी कारणों से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में कुछ घंटों के लिए रुकेंगे. भारत के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे को बहुत श्उत्पादकश् बताया. 2 स्कार्पियन-क्लास की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी शनिवार को भारतीय नौसेना में शामिल हो गई है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खुद मुंबई में नई पनडुब्बी की कमीशनिंग में पहुंचे. 3 रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आजम खान पर दर्ज मुकदमों में से एडीजी छह ने तीन मुकदमे में जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है 4 कांग्रेस ने तमिलनाडु में नंगुनेरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने रूबी मनोहरन को तमिलनाडु में नंगुनेरी विधानसभा सीट के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. 5 यूएन में पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऐतिहासिक भाषण दिया. पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को ग्लोबल संदेश दिया. पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नहीं लिया लेकिन वैश्विक मंच से उसे सख्त संदेश दिया. 6 अयोध्या में विवादित ढांचे मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को सीबीआई की विशेष कोर्ट से जमानत मिल गई है. जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. 7 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि समुद्री तट के रास्ते से आतंकी हमला होने की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम केरल के तटीय और समुद्री सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. देश की नौसेना समुद्री रास्ते से होने वाले किसी भी हमले से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 8 जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्‍तान अब पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकवादियों ने पुलिस की पूछताछ में कबूला है कि पड़ोसी देश पंजाब में मानव रहित ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई कर रहा है. 9 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया. अपने भाषण में इमरान खान कश्मीर का राग अलापते रहे. अपने संबोधन में यूएन को उसकी जिम्मेदारी की याद दिलाने वाले इमरान ने संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन भी किया. इमरान खान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महासभा को संबोधित किया, लेकिन उन्होंने नियमों का पालन करते हुए 17 मिनट में अपना भाषण समाप्त कर दिया. 10 भूटान में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई. हादसा दिन में दोपहर एक बजे के करीब हुआ.


खबरें और भी हैं