मनोरंजन
05-May-2022

'कंडोम बेच रही' नुसरत 'कंडोम बेच रही' Nushrratt Bharuccha के पीछे पड़े ट्रोल्स, बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर ट्रोल हो रही हैं. मूवी का नाम है जनहित में जारी (Janhit Mein Jaari). ये मूवी कंडोम के प्रति लोगों को जागरुक करती है, फिल्म में नुसरत भरूचा सेल्सगर्ल बनी हैं. जो कंडोम बेचती है और लोगों को इसके बारे में जागरूक करने का काम करती है. सब्जेक्ट काफी बोल्ड है पर मजेदार है. फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका जल्द ट्रेलर रिलीज होने वाला है, इससे पहले मूवी के पोस्टर और टीजर रिलीज किए गए हैं. बस जबसे पोस्टर-टीजर रिलीज हुए हैं ट्रोल्स एक्टिव हो गए हैं. कंडोम को प्रमोट करने के लिए नुसरत (Nushrratt Bharuccha) को बुरी तरह ट्रोल किया गया. उन्हें स्लट शेम किया है. नुसरत ने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सबसे बुरे और भद्दे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स को जनहित में जारी कर दिया. गुलशन कुमार की बर्थ एनिवर्सरी टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की आज यानी 5 मई को बर्थ एनिवर्सरी है। एक छोटी सी म्यूजिक कैसेट कंपनी से बिजनेस की शुरुआत करने वाले गुलशन कुमार ने म्यूजिक की दुनिया में तहलका मचा दिया था। कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को मिला खास सम्मान कान्स फिल्म फेस्टिवल के जूरी पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के शामिल होने के बाद भारत को एक और सम्मान मिला है। इस साल होने वाले कान्स फेस्टिवल में भारत ऑफिशियल 'कंट्री ऑफ ऑनर' के रूप में शामिल होगा। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कान्स फिल्म मार्केट में 'कंट्री ऑफ ऑनर' का ट्रेडिशन शुरू किया गया है। आने वाले समय में यह परंपरा अलग-अलग देशों के साथ जारी रहेगी। रोहित धवन और जानवी धवन दूसरी बार बने पेरेंट्स फिल्ममेकर रोहित धवन और वाइफ जानवी धवन दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं। कपल ने अपने घर एक बेबी बॉय का स्वागत किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोहित हॉस्पिटल से निकलते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित फिल्ममेकर डेविड धवन के बड़े बेटे हैं और उनके छोटे भाई वरुण धवन, जो एक एक्टर हैं।


खबरें और भी हैं