क्षेत्रीय
11-Mar-2020

1 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस सेवादल ने उनका पुतला दहन किया । कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक सुरेश कपाले ने बताया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थायी सरकार को अस्थिर और मध्यप्रदेश के विकास धारा को अवरुद्ध करने का जो षड्यंत्र रचा गया, और कॉन्ग्रेस की सरकार के विधायकों एवम मंत्रियों को जानबूझकर कॉन्ग्रेस से दूर करने का काम ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया। जिसके विरोध में जिला ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन किया। गया। 2 कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस में उनके खिलाफ विरोध है जिसको लेकर आज जिला एनएसयूआई ने भी फवारा चौक पर सिंधिया का विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया । 3 एक तरफ जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस उनका विरोध कर रही है तो वहीं दूसरी ओर जिला भाजपा ने इसकी खुशी मनाई और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू ने कहा कि उनके भाजपा में जुड़ने से पार्टी को फायदा मिलेगा । 4 पंजाब शक्कर मिल के पीछे स्थित वार्ड 22 की एक युवती पर तीन दिन पूर्व अचानक कुछ लोगों ने घर मे घुसकर हमला कर दिया । युवती को गर्दन,पेट,सिर,पैर,सहित अंदरूनी अंगों में गम्भीर चोंटें आई है। युवती को तीन दिन पूर्व 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है लेकिन कुंडीपूरा थाने में संपर्क करने के बाद भी युवती की शिकायत थाने में नही लिखी गई । कुछ सामाजिक संगठनों के हस्तक्षेप के बाद हेड कांस्टेबल कप्तान सिहं ने घायल युवती के जिला अस्पताल जाकर आज कथन लिए लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को हिरासत में नही लिया है । जिस पर सवाल उठ रहे हैं। 5 हर के पोलो ग्राउंड में होली के अवसर पर हर साल लगभग 66 सालों से लगातार कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. यहां शुभम मानस मंडल के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के कोने-कोने से विख्यात कवि आते हैं. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हजारों की तादाद में श्रोता गण उपस्थित थे. कवियों ने वर्तमान स्थिति में चल रही राजनीतिक उठापटक पर कई हास्य कविताएं सुनाई. काफी समय से होली के अवसर पर यह कार्यक्रम शहर में चल रहा है और काफी प्रसिद्ध है. इसमें एक से बढ़कर एक कवि और हास्य कलाकार हिस्सा लेते रहते हैं.


खबरें और भी हैं