क्षेत्रीय
गुना मामले को लेकर अब प्रदेश में सियासत गर्मा गई है। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने इस मामले में भाजपा सरकार को घेरा । उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा दलित विरोधी रही है। उन्होने कहा कि इस पूरी घटना को लेकर हमारी पार्टी बहुत गंभीर है । घटना के लिए एक जांच समिति का भी गठन किया है जो घटनास्थल पर जाकर बारीकी से जांच करेगी वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट सोपेगी । उन्होने कहा कि इस मामले के लेकर हम पूरे प्रदेश में बड़ा जन आंदोलन करेंगे।