कलेक्टर द्वारा धारा 144 को लागू किए जाने का प्रहार कांग्रेस नेताओं के द्वारा की जा रही नर्मदा यात्रा पर पड़ा है। असर पर अब यात्रा रुक गई है बता दे की सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील अंतर्गत नीलकंठ से तीन दिवसीय पदयात्रा आरंभ की गई थी। जिसमें कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक इस यात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर,पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल,एवं सहकारी नेता अभय मेहता भी शामिल होने वाले थे। लेकिन यात्रा रुकने के बाद वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी प्रतिबंधित हो गई है। धारा 144 लागू किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं मे रोष व्याप्त है। उनका कहना यह है की धारा 144 जानबूझकर कांग्रेस की पदयात्रा रोकने के लिए लागू की गई है। वही उनका कहना है कि यात्रा पर कानूनी प्रहार किया गया है और हम इसकी भर्त्सना करते हैं।