MP में महिला को बीच सड़क लाठी-डंडे से पीटा मामला जादू-टोने के शक में झगड़े का है। डिंडौरी के किसलपुरी गांव में एक महिला को बीच सड़क पर उसके ही पड़ोसी युवक ने पत्नी और बेटी के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा। युवक के परिवार को शक था कि महिला की सास जादू-टोना करती है। पीड़ित महिला का आरोप है कि युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत भी की। इस घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एंबुलेंस में डिलीवरी नवजात की मौत मामला रीवा जिले के मनिकवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची थी लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नर्स कोई नहीं था। अस्पताल के गेट पर ताला लगा था। मजबूरी में एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी कराई गई लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने से नवजात की मौत हो गई। जिसके बाद महिला काफी देर तक रोती रही बिलखती रही। MP में होगा मदरसों का सर्वे नरोत्तम मिश्रा ने किया ऐलान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सूबे में संचालित मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि मदरसों में पढ़ाई जा रही पठन सामग्री की जांच कराई जाएगी MP के किसानों की दिल्ली में हुंकार मध्यप्रदेश के किसानों ने दिल्ली में हुंकार भरी। आज दिल्ली में बड़ी रैली और धरना प्रदर्शन किया। वे कड़ाके की ठंड में सुबह से ही रामलला ग्राउंड पर जुटे और घंटों डटे रहे। प्रदेशभर से किसान प्रदर्शन में शामिल हुए। लाभकारी मूल्य समेत चार मांगों को लेकर यह हुंकार भरी गई।