क्षेत्रीय
07-Feb-2020

राजधानी भोपाल स्थित मानस भवन में पूर्व आईएएस और समाजसेवी स्वर्गीय रमाकांत दुबे को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने कहा। की।स्वर्गीय रमाकांत दुबे हम सभी के लिए आदर्श थे और रहेंगे। उनके द्वारा किए गए कार्य हम सब के लिए प्रेरणादाई हैं। वह तुलसी मानस प्रतिष्ठान ही नहीं बल्कि नगर की साहित्यिक सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं में अंतिम समय तक सक्रिय योगदान देते रहे। मानस भवन तो उनकी कीर्ति का ही पर्याय बन गया। यह विचार गुरुवार को मानस भवन में आयोजित। लोगों ने कहा कि वे धर्मशील चिंता कर्तव्यनिष्ठ समाजसेवी और सदा आनंद में रहने वाले संत पुरुष थे। श्रद्धांजलि सभा में उनके सुपुत्र आशीष रंजन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबका संभल ही हमें इस घोर दुख से उबार सकता है। कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में। डॉ रामाधार शर्मा डॉ एम पी मिश्रा न्यायमूर्ति द्वारका प्रसाद अग्रवाल कैलाश जोशी पीडी मित्र दीपक शर्मा कृपा शंकर शर्मा दयाराम नामदेव सहित कई व्यक्ति शामिल थे।


खबरें और भी हैं