क्षेत्रीय
Sभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी गई है इस समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया को अध्यक्ष बनाया गया है वह मध्य प्रदेश के बड़े आदिवासी नेता हैं । उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह समेत कुल 32 नेताओं को इस चयन समिति में रखा गया है । कांग्रेस द्वारा जारी की गई इस सूची पर भाजपा ने सवालिया निशान खड़े किए हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी भाजपा पर इस सूची को लेकर हमला बोला है ।