बाबा रामदेव योग गुरु के रूप में सारे देश एवं दुनिया में जाने गए लेकिन कुछ ही समय में वह बाबा रामदेव से लाला रामदेव बन गए पतंजलि के स्वदेशी प्रोडक्ट बेच कर विदेशी कंपनियों को चुनौती देने वाले बाबा रामदेव इन दिनों कैसे पैसे कमाए जाते हैं मुकेश अंबानी के बाद दूसरे सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर बन के सामने आए हैं। बाबा रामदेव ने अदानी अंबानी बाटा वोल्टास टीवीएस को छोड़ा पीछे बाबा रामदेव ने दिवालिया कंपनी रुचि सोया को खरीदा और जैसे उनकी लाटरी ही निकल पड़ी 27 जनवरी को शेयर स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुई इस कंपनी के शेयर का रेट 16.9 रुपए था जो 21 जुलाई को 6 माह भी पूरे नहीं हुए कंपनी की पूंजी 4232 करो रुपए से बढ़कर 17070 करोड रुपए हो गई है जिस तरीके से रुचि सोया का पूंजीकरण बढ़ा है उसके बाद अडानी इंटरप्राइजेज गुजरात गैस बाटा इंडिया वोल्टास टीवीएस मोटर्स को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया है पिछले 4 महीने में लाला रामदेव के स्वामित्व वाली रुचि सोया ने 3200 फ़ीसदी की रफ्तार से शेयर बाजार में छलांग लगाई है जिसके कारण देश और विदेश के पूंजीपति बाबा रामदेव की इस कंपनी की सफलता के कारणों को खोजने में लग गए हैं शेयर बाजार में जिस तेजी के साथ बाबा की कंपनी के शेयर बड़े उसमें कई बार अपर सर्किट लगा और कंपनी के शेयर 21 जुलाई तक 577 रुपए प्रति शेयर की ऊंचाई पर पहुंच गए 4350 करोड़ रुपए में खरीदी थी रुचि सोया कंपनी बाबा रामदेव ने एनसीएलटी से 4350 करोड़ रुपए में अधिग्रहित कंपनी को खरीदा था 27 जनवरी के बाद 70 कारोबारी सत्र में लाला रामदेव वाली रुचि सोया के शेयर में भारी खरीदारी हुई बार-बार अपर सर्किट लगाना पड़ा कंपनी के 2.95 लाख शेयरों की खरीदी अभी तक हो पाई है 24 फ़ीसदी नेट प्रॉफिट बढ़ा बाबा रामदेव की रुचि सोया के पास दो ब्रांड है जिनके नाम है महाकौश और रुचि गोल्ड । इसकी बिक्री से कंपनी का नेट प्रॉफिट 24 गुना बड़ा, 31 दिसंबर 2019 को इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.29 करोड़ था जो अब बढ़कर 151 करोड़ों रुपए हो गया है। खाद्य तेल में भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे बाबा रामदेव जो अब पूरी तरह से देश और दुनिया में लाला रामदेव के नाम से जाने जा रहे हैं । वह रुचि सोया के माध्यम से भारत को खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं । रुचि सोया में उन्होंने 5000 करोड़ रुपए का निवेश करने का लक्ष्य बनाया है बाबा रामदेव कहते हैं 36 लाख टन ऑयल प्रोडक्शन के साथ रुचि सोया देश में नंबर वन की कंपनी है लगभग 10 करोड़ लोग रुचि के सोया तेल का उपयोग करते हैं दिवालिया कंपनी को खरीद कर बाबा रामदेव की यह सफलता सारी दुनिया को आश्चर्यचकित कर रही है । बाबा रामदेव की योग और चिकित्सा के क्षेत्र में अभी तक ख्याति थी अब व्यापार के क्षेत्र में भी बाबा रामदेव शीर्ष पर आ गए हैं उनकी असाधारण क्षमता और पैसे कमाने की उनकी योग्यता को देखते हुए अब यह भी कहा जाने लगा है कि आर्थिक मंदी और कोरोनावायरस को देखते हुए भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ऐसे ही चमत्कारी व्यक्तित्व की जरूरत थी लोग यह भी कहने लगे हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के स्थान पर बाबा रामदेव को यदि वित्त मंत्री बना दिया जाता है तो भारत दिन दूनी और रात चौगुनी गति से आर्थिक प्रगति करेगा बाबा रामदेव ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रधानमंत्री की 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को बनाने में उनके सहयोगी हो सकते हैं। शेयर बाजार के जरिए काला धन का तो कोई खेल नहीं रुचि सोया के पूर्व प्रवर्तक कैलाश सहारा बहुत बड़े सफल उद्योगपति माने जाते हैं उनके संबंध अथवा रिश्तेदारी देश के सबसे बड़े उद्योग समूह गौतम अडानी के साथ भी है जिस कंपनी को कैलाश सहारा नहीं चला पाए और वह दिवालिया हो कर बिक गई उस कंपनी को 6 माह के अंदर बाबा रामदेव ने ना केवल लाभ की कंपनी बना दिया वर्णन 4232 करोड़ की कंपनी को 17070 करोड़ों रुपए की कंपनी बनाकर देश और विदेश के सभी उद्योगपतियों को चुनौती देने का काम किया है अब यह भी कहा जा रहा है कि जानबूझकर शेयर बाजार के माध्यम से काले स