1 जिले में क्रिकेट मैच पर हाईटेक सट्टा लगाते हुए तीन लोग पकड़ाये गए। जानकारी के अनुसार रात्रि में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आई पी एल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 3 सटोरियों को गिरफ्तार कर 14 मोबाईल फोन 15 हजार नगद जप्त किया गया.। पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय मंडरा के घर मे राजकुमार कुशवाह और रोहित मंडरा, आई पीएल मैच में हारजीत पर सट्टा लगा रहे थे। अब पुलिस द्वारा मोबाइल की डिटेल खंगाली जा रही है । आरोपियों ने पूछताछ पर लवकुश अग्रवाल चांदामेटा को भी आरोपी बनाया गया है। 2 छिंदवाड़ा जिले के नवागत एडिशनल एसपी ने आज पदभार सम्भाल लिया है एसपी कार्यालय पहुचकर उन्होंने एडिशनल एसपी शशांक गर्ग से चार्ज लिया। बता दे कि नवागत एडिशनल एसपी डॉ संजीव उईके जबलपुर से स्थानांतरित होकर आए है जबकि निवर्तमान एडिशनल एसपी गर्ग बालाघाट में छत्तीसवी बटालियन का कार्यभार संभालेंगे। 3 जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमित 34 मिलने के बाद अब पॉजिटिवो की कुल संख्या 13 सौ से ऊपर हो चुकी है जिसमें 414 संक्रमितों का इलाज अस्पताल एवं होम आइसोलेशन के माध्यम से किया जा रहा है। जिला अस्पताल के मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक 874 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि दो लोगों की और मौत होने के बाद दर्ज मौतों का आंकड़ा 19 हो चुका है 4 शरीर को तंदुरुस्त रखने वाली ,प्रतिरोधक छमता बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान देने वाली सब्जिया आम नागरिकों की सेहत बिगाड़ रही है। विगत 23 सितम्बर से 30 सितम्बर तक गुरैया सब्जी मंडी में स्वेच्छिक लॉक डॉउन के कारण दुकान दार मनमाने दामो में सब्जियां बेच रहे है। जिसकेकारण लोगो की जेब पर असर पड़ने लगा है । कोई भी सब्जी 40 रुपये किलो से कम नही है, घर मे रोज़मर्रा बनने वाला आलू भी 50 तक पहुच चुका है । आम लोगो का कहना है शाषन को डिस्टेंस का पालन करते हुए मंडियों को बन्द होने से रोकना होगा। 5 रेल्वे हेल्थ यूनिट छिन्दवाडा में पदस्थ एक मात्र कांटेक्ट डाक्टर को डोंगरगढ भेज दिया गया जिससे छिन्दवाडा रेलवे में पदस्थ करीब 400 वर्किंग कर्मचारी एवं 1000 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इस कोरोना संक्रमण की बिषम परिस्थिति में मेडिकल सुविधा के लिए दर दर भटकना पड रहा है। इसके पहले भी रेलवे रिटायरमेंट एसोसिएशन के द्वारा बार बार इस मुद्दे पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर छिन्दवाडा रेलवे हेल्थ यूनिट में स्थाई डाक्टर की माँग की गई हैं ,लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से न लेते हुए यहाँ कांटेक्ट डाक्टर को रखा गया। करीब चार दिनों पहले उनको भी डोगरगढ भेज दिया गया, । रिटायरमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डी आर सिंगोतिया, सचिव एस एस राजपूत ,द्वारका चंद्रवंशी, बी नायक, जगन्नाथ राव,डी डी सोनवंशी, रमना राव ने जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर से इस मामले को उच्चाधिकारियों के द्वारा हल करवाने की गुहार लगाई गई है। जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के द्वारा रेलवे अस्पताल छिन्दवाडा में डाक्टर की वापसी के लिए उच्चाधिकारियों से बात की गई एवं मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत समस्या निवारण के लिए कहा गया है । 6 अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी ललित कुमार के नेतृत्व में अखिल भारतीय महासभा एवं ओबीसी एस.टी, एस.सी. संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान मेें 24 सितंबर से 26 नवंबर तक संपूर्ण प्रदेश मंे संविधान संदेश अधिकार यात्रा की जा रही है। जिसमे ओबीसी समाज की 14 सूत्रीय मांगो को लेकर अन्य जिलों से होते हुुए यात्रा बैतूल से मुलताई होते हुुये रविवार को छिंदवाड़ा पहुॅची।अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी ललित कुमार ने कहा कि संविधान संदेश अधिकार यात्रा का मूल उद्देश्य ओबीसी समाज की जातिगत जनगणना 2021 में होनी चाहिये और यदि जनगणना नहीं होगी तो संपूर्ण देश में उग्र आंदोलन होगा । 7 विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा आज अमर जवान शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।उंन्होने बताया कि आजादी में भगत सिंह का बहुत बड़ा योगदान था जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद के सदस्य द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित करके याद किए। 8 वार्ड नंबर 29 तिलैया मोहल्ले में विगत कई दिनों से वार्ड वासी नाले की सफाई को लेकर खासा परेशान है। नगर निगम के लोगों को कई बार शिकायत करने पर भी वार्ड के नाले की सफाई नहीं होती जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चों को मच्छरों के प्रकोप से एवं गंदगी के कारण बीमारियां फैल रही है कई बार क्षेत्र के पार्षदों को भी शिकायत करने पर भी नालों की सफाई पर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 9 अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अभिभावक संघ ने 28 सितंबर को भारत बंद का आव्हान किया था। इसी क्रम में स्थानीय इकाई ने भी इस बंद को समर्थन देते हुए छिन्दवाड़ा बंद की घोषण की थी और समस्त व्यापारियों से बंद को सहयोग देने का अनुरोध किया था। जिसका छिन्दवाड़ा में असर देखने को मिला। कई व्यापारियो ने स्वयम अपनी इच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रख अभिभावक संघ को समर्थन दिया। संघ नगर अध्यक्ष रॉबिन मालवीय ने बताया कि, जिन मांगो को लेकर संघ ने सोमवार को बंद बुलाया था उनमे मुख़्य रुप से प्रमुख मांगों में नो स्कूल नो फ़ीस। नो ट्यूशन नो ट्यूशन फीस सहित ट्यूशन फीस की परिभाषा निर्धारित हो। बिना अनुमति जारी अवैध ऑनलाइन शिक्षण पर पर प्रतिबंध लगे। 10 वेतन एवं पेंशन भत्तों की मांग की मांग को लेकर विगत 25 सितंबर से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान आज भी कृषि उपज मंडी को कुसमेलीमें कामकाज नहीं हुआ इस दौरान कर्मचारी संगठन अध्यक्ष संतोष श्रीवात्री के नेतृत्व में मंडी कर्मचारियों ने मंडी के परिसर के अंदर ही रैली निकाली और अपनी मांगे का नारा लगाया। 11 महिलाओं को सशक्त करने के लिए स्वयं सेवी संस्था नाव युग विकास समिति न्यूटन की पहल पर परासिया विकासखंड के ग्राम सेठिया, देवरी,छिंदा की 60 महिलाओं एवं किशोरियों को 3 माह का सिलाई प्रशिक्षण दिया गया। समिति के अध्यक्ष इमरार खान ने बताया कि इस प्रशिक्षण में महिलाओं को ब्लाउज़, पेटीकोट, सूट एवं मास्क बनाना सिखाया गया। जिसका समापन ग्राम सेठिया में किया गया। प्रशिक्षण सत्र के समापन के अवसर पर जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक दीपक गेडाम, कुकडा ग्राम उत्थान समिति के संयोजक श्यामल राव, समाज सेवी संकर राम प्रजापति,प्रशिक्षक सुनीता उइके, प्रशिक्षण कार्यक्रम की संयोजक हिना नागवंशी, ग्राम के सरपंच संतोष राय की उपस्थिति में 60 प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। 12 सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दंडित किया है। जानकारी के अनुसार न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौंसर, पुष्पराजसिंह उइके के द्वारा अपराध, थाना सौंसर, सट्टा में आरोपी शुभम जैन, निवासी- वार्ड क्रमांक-10 सौसर थाना- सौंसर , को 1000 रुपये अर्थदंड एवं न्यायालय उठने तक कि सजा से दण्डित किया। प्रकरण में धर्मेश शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सौंसर के द्वारा पैरवी की गई । 13 रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन व चौरई एसडीओपी के मार्गदर्शन में स्वतः थाना प्रभारी चांद दीपक डेहरिया ने एक मुहिम चलायी जिससे अवैध गौण सम्पदा का उत्खनन और परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए दो ट्रेक्टर ट्राली जिसमे एक न्यू हालेण्ड कंपनी का बिना नंबर नीले रंग का न्यू होलेण्ड बिना नंबर का जप्त कर दोनों के विरुद्ध पृथक पृथक धाराओं में वहीकल एक्ट के तहत ट्रैक्टर चालक एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। 14 कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले की अगुआई में आज काँग्रेस सेवादल कार्यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती मनायी गयी और उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भगतसिंह जी की 113 वीं जयंती पर कांग्रेस सेवादल के सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ,मिलिन्द नाडकर, राकेश मरकाम ,दिनेश डेहरिया , निखिलेश चरण दुबे ,कमल राय , कमल मदान ,संजय पाण्डेय मौजूद रहे। 15 *नवेगांव थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत उमरडोह के लोगों को कुछ बहारी एवं गांव के लोगों के द्वारा कथित रूप से हिन्दू धर्म से क्रिश्चन बनाने की खबर है ।बताया गया है कि धर्म परिवर्तन करवा रहे लोगों के द्वरा आगनवाड़ी कार्यकर्ता ,एवं आगनवाड़ी सहिका तक को 5000प्रति महा रुपये देने की भी लालच दी गई। यह बात पूर्व विधायक नात्थनशाह कवरेती जुन्नारदेव, मंडल अध्यक्ष भागलाल यदुवंशी, सुरेश यदुवंशी सरपंच रामदिया सिलु के नेतृत्व पुरे गांव से लगभग 100 से अधिक लोग थाना नवेगांव आऐ ओर एस.डी.ओ.पी जुन्नारदेव को लिखित शिकायत की वही एस.डी.औ.पी.साहब के अशवासन पर सभी लोग वापस अपने गांव को गये । 16 पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के बयान के विरोध में सर्व आदिवासी संगठन ने राज्यपाल के नाम जुन्नारदेव एसडीएम को ज्ञापन सौंपा |अपने ज्ञापन में आदिवासी संगठन ने बताया कि पर्यटन मंत्री द्वारा जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन को देशद्रोही संगठन बताया | जिसको लेकर आदिवासी समाज में भारी रोष व्याप्त है | यह आपत्तिजनक बयान 19 सितंबर को डोंगरगांव सीटी अंबेडकर विश्वविद्यालय में मंत्री द्वारा व्यक्त किया गया था | जिससे आदिवासी समाज आहत हुआ है |इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने का निवेदन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रकाश कुमरे सर्व आदिवासी संगठन के मनीष उनके प्रेम शाह भलावी जोहरीलाल यूवनाती मनोज कुमरे ,सफर कुमरे ,पवन किया है|