क्षेत्रीय
19-Sep-2020

1 छिंदवाड़ा में एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतकर बदसलुकी के मामले में राज्य प्रसाशनिक सेवा के अधिकारियों ने काम बंद कर दिया है । और आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है । इस दौरान साडे चार सौ से ज्यादा अफसर हड़ताल पर रहेंगे। इसके साथ साथतहसीलदार, पटवारी और आरआई भी आज से हड़ताल पर चलेंगये। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि कोविड-19 की सेवाओं को छोड़कर बाकी सरकारी काम नहीं होंगे। प्रशासनिक सेवा संघ की मांग है कि सरकार अफसरों को 3-1 की गार्ड सुविधा मुहैया कराए। मजिस्ट्रेट पावर वाले अफसरों को बत्ती की सुविधा दी जाए । 2 चौरई में धरना प्रदर्शन के दौरान किसान कांग्रेस नेता बंटी पटेल के द्वारा चौरई एसडीएम के मुह पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस जहा पुलिस ने रासुका, आपदा प्रबंधन अधिनियम और 307 सहित 11 धाराएं लगाई है वही बंटी पटेल ने छिन्दवाड़ा आकर सिटी कोतवाली में अपनी गिरफ्तारी दी, इसके बाद उन्हें जिला जेल भेजा गया। बता दे कि बंटी पटेल सहित 21 लोगो को पुलिस ने आरोपी बनाया है। 3 जिले में शनिवार को 34 कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद कुल संख्या 923 हो चुकी है जबकि 611 ठीक होकर घर भी जा चुके है। प्रशाशनिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 17 लोगो की मौत हुई है। जबकि होंम एवम हॉस्पिटल आईसोलेशन में 295 लोगो का इलाज किया जा रहा है।652 सैम्पलों की रिपोर्ट का इंतजार है 4 तहसील छिंदवाड़ा के ग्राम शाहपुरा स्थित स्टोन क्रेशर को सीज कर दिया गया है इस संबंध में जिला खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के ग्राम शाहपुरा के खसरा क्रमांक 73 मैं 29 जुलाई 2017 से 28 जुलाई 2027 तक के लिए स्वीकृत क्रेशर आधारित पट्टा को शर्तों के उल्लंघन के आरोप में निरस्त कर दिया गया है। बताया गया है कि 19 सितंबर को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए खनिज राजस्व एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त रुप से वर्णित उत्खनित पट्टा क्षेत्र पर औचक दबिश देते हुए पट्टे दार प्रतिनिधि जितेंद्र कनौजिया की उपस्थिति में क्रेशर समस्त पंचों की उपस्थिति में सील किया गया। इस कार्रवाई में तहसीलदार छिंदवाड़ा महेश अग्रवाल खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव खनिज निरीक्षक स्वाति ठाकुर सहित खनिज राजस्व एवं पुलिस हमले की भूमिका रही। 5 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए जिले की संपूर्ण राजस्व से सीमाओं में सरकारी कार्यालयों में पहुचकर ज्ञापन आवेदन देने को प्रतिबंधित कर दिया है। अब संयुक्त जिला कार्यालय परिसर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर पुलिस कंट्रोल रूम जिलापंचायत नगर निगम जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय तहसील कार्यालय थाना परिसर जनपद पंचायत परिसर नगर पालिका नगर पंचायत परिसर आदि शासकीय कार्यालयों में 5 से अधिक संख्या में व्यक्ति मौजूद होकर ज्ञापन नहीं दे सकेंगें। 6 चौरई में कांग्रेस नेता के द्वारा चौरई एसडीएम के मुह पर कालिख पोतने के मामले में अब राज्य प्रशाशनिक सेवा ने मोर्चा संभाल लिया है।आज जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश की उपस्थिति में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने कलेक्टर सौरव कुमार सुमन को ज्ञापन देते हुए उन्हें कार्य करने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करते हुए आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाई की मांग की। 7 पतालसेश्वर मोक्ष धाम की जगह कोरोंना पाजिटिव एवम कोरोना संदिग्धों के दाह संस्कार करने के लिए परतला मोक्षधाम की जगह चुनने के बाद हंगामा मच गया। परतला मोक्ष धाम में कोरोना पजिटिवो के दाह संस्कार के विरोध में मुख्य मार्ग में आज युवक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान के नेतृत्व में छेत्रवासियो ने जाम लगा दिया। जिसके बाद तहसीलदार महेश अग्रवाल पुलिस बल सहित मौके पर पहुचकर समझाईश देकर मामला शान्त करवाया। 8 सौसर विधानसभा के ग्राम सावंगा के अस्पताल में गाव के एक पॉजिटीव महिला के पति ने जमकर हंगामा किया। महिला डाक्टर ने बताया ग्राम पंचायत सावंगा की एक महिला कोविड -19 पॉजिटिव आई है जिसे विभाग द्वारा छिंदवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया और महिला के सम्पर्क में आए वाले व्यक्तियों की हिस्ट्री लिस्ट बनाकर सौसर बी एम ओ को भेजी है साथ ही महिला के परिवार को होम कोरंटाइन होने के निर्देश दिए है। लेकिन कल अचानक पॉजिटिव महिला का पति शराब पीकर अपने साथियों के साथ अस्पताल आकर अभद्रता करने लगा। उसके साथ वाले लोग भी हम महिला डाक्टर के साथ अभद्रता करने लग गए और हंगामा करने लगे।जबकि ग्रामीणों का कहना है कि हमने कोई अभद्रता नहीं की हमने सिर्फ उस मोहल्ले को सील करने की बात कही है। जिसके बाद हंगामा बढ़ते देख महिला डॉक्टर ने 100 डायल को सूचना दी जब लोधिखेडा पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग वहां से चले गए। इस घटना से डाक्टरों में भारी रोष है । 9 मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं जबलपुर एक्सप्रेस परिवार की ओर से सौसर में शनिवार को जबलपुर एक्सप्रेस के स्थानीय संपादक और वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुए सौसर विधानसभा के सभी पत्रकार साथियों की ओर से 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, मध्य प्रदेश मीडिया संघ के जिला अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी तहसील अध्यक्ष रमेश पातुरकर ने कहा कि संपादक राम गोपाल अग्रवाल के द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 50 से अधिक वर्षों तक काम कर छिंदवाड़ा जिले में एक अलग पहचान बनाई थी, 10 जुन्नारदेव में जलभराव से वार्ड 12 की जनता परेशान है|जब भी नगर में जोरदार बारिश होती है वार्ड में पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है। सड़क से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है | दोनों और नाली निर्माण नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो रही है |बताया जा रहा है कि लोग पानी से निकलने को तैयार है पर नाली निर्माण के लिए अपने प्लाट में से जगह देने के लिए तैयार नहीं है| जिसके चलते जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है| 11 वन विभाग की महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता करने के आरोपी जिले के वन विभाग में पदस्थ रेंजर सुरेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संगठन ने ज्ञापन देते हुए कॉरवाई की मांग की। उंन्होने बताया कि विभाग नेअभी तक उन पर एफ आइ आर भी दर्ज नहीं कराई है । 12 जुन्नारदेव में शुक्रवार को नाले में मिले शव की पहचान हो चुकी है | जिसके आधार पर शव परिवार को सौंपा गया| परिवार के लोगों ने आज उसका अंतिम संस्कार किया |शुक्रवार सुबह नाले में मिली युवक की लाश की पहचान वार्ड 16 निवासी निरंजन उर्फ राम मस्के के रूप में की गई। उसके परिजनों ने मृतक की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि निरंजन तैराकी में निपुण था इसलिए उसकी डूबने से तो मौत नही हो सकती । मृतक का अक्सर ही विवाद ससुराल पक्ष के लोगो से होता रहता था। 13 शनिवार को इको क्लब संस्था द्वारा शिक्षिका रोशनी मालवीय का जन्मदिन पारिजात का पौधा भेंट कर मनाया ।पौधा भेंट कर विद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एवं इको क्लब प्रभारी विनोद तिवारी ने पौधा भेंट करते हुए शिक्षकों को संदेश दिया कि वह भी जब कभी किसी का जन्मदिवस हो तो पौधा भेंट करने की परंपरा स्वयं भी डालें । 14 विद्युत तार लगाकर लंगूर (बंदर) की हत्या करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त कर न्यायालय ने जेल भेज दिया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी परासिया द्वारा थाना परासिया अंतर्गत वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत आरोपी सजनलाल कुमरे उम्र 55 वर्ष, साकिन कोसमी, तहसील परासिया, जिला छिंदवाड़ा के जमानत आवेदन को खारिज कर जेल भेज दिया। सजनलाल ने अपने खेत मे करंट दौड़ा दिय्या था जिसमे फसकर लंगूर की मौत हो गयी थी


खबरें और भी हैं