शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय विट्ठल मार्केट दशहरा मैदान पहुंचे । जहां उन्होंने मध्य विधानसभा आयोजन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया । कार्यक्रम में ध्रुव नारायण सिंह की ओर से भोपाल की तमाम गणेश दुर्गा एवं रावण दहन समितियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जहां करीब 300 से अधिक समितियों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया । मध्य विधानसभा आयोजन समिति द्वारा पिछले वर्ष भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे थे इस बार भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भोपाल के प्रभारी मंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह महापौर मालती राय सहित भाजपा के कई गणमान्य नेता मौजूद रहे कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे आयोजन समिति में उत्साह बना रहता है धार्मिक कार्यों के लिए बढ़ावा मिलता है ।