क्षेत्रीय
07-Mar-2023

शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौंहार मनाने पुलिस अधीक्षक ने की अपील शुभ मुहुर्त पर हुआ होलिका दहन आज जमकर उड़ेगा रंग-गुलाल मौसम परिवर्तन से दलहनी फसलों पर छाया संकट किसान चिंतित होली त्यौंहार को देखते हुए व अन्य आने वाले त्यौंहार शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाये। इस उद्देश्य से शहर में पुलिस बल लगाया गया है। ५० से ऊपर मोबाईल पार्टी लगी हुई है। मार्च पास्ट निकालकर लोगों को शांतिपूर्वक त्यौंहार मनाने अपील की जाएंगी। होलिका दहन व रंग पर्व शब ए बारात सभी पर्व को लेकर दो दिन तक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। त्यौंहारों को देखते हुये ही पुलिस लाईन मैदान में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के मार्गदर्शन में बलवा ड्रिल की प्रेक्टिस की गई। प्रेम व भाईचारे एवं रंगों का पर्व होली के अवसर पर ७ मार्च को शुभ मुहुर्त पर होलिका दहन किया गया। शहर मु यालय सहित जिले भर में होलिका दहन कर एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर आपस में गले मिलकर बधाईयां दी गई। सुबह से ही ग्रामीण अंचलों में होली के गीत गूंजते रहे। हालांकि महंगाई की वजह से इस वर्ष रंग-बिरंगी पिचकारी और मुखौटों के साथ रंग गुलाल बेचने वालों की दुकानों पर भीड़ कम ही नजर आई। महिलाओं के सर्वांगीण विकास आर्थिक स्वालम्बन स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाए रखने एवं महिलाओं की परिवार में निर्णय की भूमिका सुदृढ़ किए जाने के लिए प्रदेशके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना २०२३ प्रारंभ किया है जिसका प्रशिक्षण शिविर नगर पालिका परिषद बालाघाट के सभागृह में नगर पालिका अध्यक्षा भारती सुरजीत सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य एवं उपाध्यक्ष सभापति व पार्षदों की उपस्थिति में संपन्न हुआ । योजना के अधिकारी लकेश ऊके ने प्रशिक्षणार्थियों को योजना के क्रियान्वन संबंधी दी । जिसमे वार्ड अनुसार सर्वे कर परिवार पूर्ण की जानकारी प्राप्त करने एवम फॉर्म में सही जानकारी भरकर उसका सत्यापन करने एवं योजना का लाभ देने की बात कही । महिला अपराध से संबंधित पुस्तक का विमोचन को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ व डीएसपी महिला सेल सोनम झरवड़े ने पुलिस कंट्रोल रूप में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि इस पुस्तक में काफी सरल भाषा में महिला संबंधित अपराधों के बारे में प्रकाशित किया गया है। इससे महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने साथ होने वाले अपराधों की शिकायत थाना में दर्ज करा सकेगी। उत्तर सामान्य वन मंडल अधिकारी अभिनव पल्लव के मार्गदर्शन में परीक्षेत्र दक्षिण लामता सामान्य के परीक्षेत्र अधिकारी शिवम पुरी गोस्वामी द्वारा होली पर्व को देखते हुए वाहन रैली निकाली गई जो गांव गांव में पहुचकर ग्रामीणो को वनों में आग ना लगाएं वनों की अवैध कटाई ना करें प्राणियों का शिकार ना करें वन्य प्राणियों का शिकार करना कानूनी अपराध है इसी क्रम में वाहन रैली निकालकर गांव गांव पहुचकर गांव के लोगों के साथ चौपाल लगाकर समझाइश दी गई। दो दिनों से मौसम में अचानक परिवर्तन होने से क्षेत्र में किसानों के द्वारा रबी सीजन में लगाई गई दलहनी फसलों पर संकट के बादल मंडरा रहे है जिसको लेकर किसान चिंतित दिखाई दे रहे है। बता दें कि दलहनी फसल चना अलसी लखोड़ी सरसो की कटाई में युध्द स्तर पर जुट गये है ताकि बारिश की मार से फसलों को बचाया जा सके कस्टम मिलिंग की धान के अनुबंध के विरुद्ध कार्य करने पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने में. आदिशक्ति राईस मिल छिंदवाड़ा पर ०१ लाख २५ हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई है और मिल संचालक को पेनाल्टी की यह राशि जिला विपणन संघ बालाघाट के बैंक खाता में शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिये है। पेनाल्टी की राशि जमा करने पर ही पुलिस अभिरक्षा में रखे गये कस्टम मिलिंग के धान से भरे पांच ट्रकों को मुक्त कर राईस मिल को सौंपा जायेगा।


खबरें और भी हैं