व्यापार
26-Jun-2020

1#डीजल का दाम गुरुवार को पहली बार #80 #रुपए #प्रति लीटर के पार पहुंच गया. #दिल्ली में इसकी #कीमत 14 से बढ़कर #80.02 #रुपए #प्रति #लीटर हो गई #पेट्रोल में भी #14 पैसे की वृद्धि हुई और इसके दाम #दिल्ली में 79.92 रुपए प्रति लीटर हो गए. 2#वित्त #मंत्री #निर्मला #सीतारमण का कहना है कि #कोरोना की वजह से #वित्तीय #संकट में #घिरी #कंपनियों को #कर्ज के #दबाव से राहत दिलाने के लिए #केंद्र #सरकार #भारतीय #रिजर्व #बैंक से #ऋण #पुनर्गठन पर #बातचीत कर रही है. 3#पराठे के बाद अब #पॉपकॉर्न पर भी #18ः #जीएसटी लगाया जाएगा. हालांकि #मक्के के #पैकेट पर 5ः की दर से ही #जीएसटी लगेगा. 4#हिंदुस्तान #युनिलीवर के विज्ञापन और प्रचार में #रंगभेद खत्म करते हुए अब #फेयर एंड #लवली के विज्ञापन में #फेयर शब्द का #इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. 5#भारत #आईफोन #मैन्युफैक्चरिंग का सबसे बड़ा हब बन सकता है. #आईफोन बनाने वाले दोनों #कांट्रेक्टर ने #41 #हजार #करोड़ रुपए की #पीएलआई #योजना में आवेदन किया है.


खबरें और भी हैं