1 देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस को लेकर हेल्थ इमरजेंसी घोषित होने का असर बाजार में सीधा दिख रहा है. सोमवार को बाजार खुलते ही गिरने लगा है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स खुलते ही 2,143 से ज्यादा अंक गिरकर 31,960 पर पहुंच गया. 2 संकट में चल रहे यस बैंक ने एसबीआई और 7 अन्य प्राइवेट बैंकों को 10 हजार करोड़ रुपए के 1000 करोड़ इक्विटी शेयर अलाट कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में बैंक को 18654 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. यस बैंक का मानना है कि एनपीए की समस्या 2021 में भी बनी रहेगी. 3 इस वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी के दौरान देश में सोने का आयात 8.86ः घटकर 2700 करोड़ डॉलर के करीब रह गया है. कीमतों में भी गिरावट आ रही है, बीते हफ्ते सोना 8ः और चांदी 12ः सस्ती हुई है. 4 भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6 मार्च को खत्म सप्ताह में 570 करोड डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 48724 करोड डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. यह पहली बार 48 हजार करोड़ के पार पहुंचा है. 5 कोरोना वायरस की मार से देश का कोयले का आयात भी प्रभावित हुआ है. फरवरी में कोयले का आयात 14.1ः घटकर 1 दशमलव 70 करोड़ टन पर आ गया. महामारी को लेकर अनिश्चितता की वजह से कोयले का आयात घटा है.