क्षेत्रीय
21-May-2020

1 पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दिनेश यादव सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा नॉदरा ब्रिज स्थित एकत्रित होते हुए ,चौराहे पर स्थित राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की वही समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा उनके बताये गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया, 2 विद्युत मंडल के ठेका कर्मचारी वेतन न मिलने को लेकर सड़क पर उतर आए । कर्मचारी अप्रैल का वेतन न मिलने और ईपीएफ की जानकारी न देने से नाराज़ है 3 कोरोना संक्रमण महामारी के चलते जहा लॉक डॉउन घोषित किया गया वही समस्त दुकानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए जिसके चलते विगत दो महीनों से समस्त दुकाने किराना और डेरी को छोड़कर बंद कर दी गयी जिससे दुकान संचालको को भी इतने लंबे समय के लॉक डॉउन में आर्थिक स… [7:44 pm, 21/05/2020] Akash: 1 दुकानें खुली तो मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग क ा पालन करवाना भी एक बड़ी चुनौती बन गई है। जिसके लिए प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग सतर्क है। गुरूवार को शहर के निगम आयुक्त राजेश शाही एवं एडिशनल एसपी शशांक गर्ग ने पैदल ही शहर का भ्रमण किया। उंन्होने फव्वारा चौक से लेकर ईएलसी चौक, ओर ईएलसी चौक से लेकर कलेक्ट्रेट, जनपद, व एसडीएम आफिस के पीछे तक पैनी नजर रखी और उन्हे 15 ऐसे लोग मिले जिन्होने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था। लिहाजा ऐसे सभी लोगों पर सौ-सौ रुपए का जुर्माना किया गया। यहां तक कि एक निगम कर्मचारी पर भी मास्क नहीं लगाने पर सौ रुपए का जुर्माना हुआ। निगम आयुक्त राजेश शाही ने बताया कि शहर में मास्क नहीं लगाने वालों पर सौ रुपए एवं सार्वजनिक स्थानों में थूकने वालों पर एक हजार का जुर्माना लगाया जा सकता है। 2 सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही बाजार से सामान लाने-ले जाने अनुमति है, और शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरे शहर में टोटल लॉक डाउन है। शाम 7 बजे के बाद शहर के 11 हिस्सों में पुलिस की सख्त निगरानी हो जाती है। दिन भर शहर के खुले रहने के कारण कई लोग देर शाम तक खरीदारी करने में लगे रहे। और सात 7 बजे के बाद चौराहों से निकले तो फंस गए। ऐसे लोगों को यातायात पुलिस ने सख्त हिदायत दी। यातायात डीएसपी ने बताया कि शाम 7 बजे से सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोडक़र पूरी तरह से शहर लॉक डाउन रखने के निर्देश है और इनका पालन करना जरूरी है। 3 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार सुमन ने सभी सैलून एवं पार्लर संचालकों को उक्त गाइडलाईन का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये हैं। हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर में बुखार, जुखाम, खांसी एवं गले में खराश वाले व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर संचालक को प्रवेश द्वार पर हैण्ड सेनेटाइजर की उपलब्धता एवं उसका उपयोग ग्राहकों द्वारा किया जाना सुनिश्चित करना होगा। सभी केश शिल्पियों एवं स्टाफ के लिये फेस मास्क, हेड कवर एवं एप्रॉन का उपयोग हर समय करना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रत्येक ग्राहक के लिये पृथक से डिस्पोजेबल, तौलिया/पेपर उपयोग में लाया जायेगा। सैलून व पार्लर में उपयोग होने वाले सभी औजारों, उपकरणों को एक बार उपयोग में लाने के उपरांत सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक हेयरकट के उपरांत स्टाफ को अपने हाथों को सेनेटाइज करने के साथ सभी कामन एरिया, फर्श, लिफ्ट, लाउंज, सीड़ियों एवं हेण्डरेल्स का डिस्इन्फेक्शन किया जाना अनिवार्य होगा। 4 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं विशेषकर मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा की गई । बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, एडिशनल सीईओ एस.के.गुप्ता, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर श्री सुमन ने बैठक में जिले के सभी 11 विकासखंडों की सभी ग्राम पंचायतों में संचालित मनरेगा के कार्यो की समीक्षा करते हुये जॉब कार्डधारियों की उपस्थिति, निर्धारित लक्ष्य, सृजित रोजगार मानव दिवस व कार्यो की उपलब्धि की जानकारी प्राप्त की। 5 जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बी एस भदौरिया के निर्देशानुसार अपर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति श्रीमती शालिनी शर्मा सिंह के मार्गदर्शन में आज पैरा लीगल वालंटियर सिंधु कमरे, प्रीति सहारे, सुरेंद्र दुफारे द्वारा सतनूर महाराष्ट्र बॉर्डर में आने वाले जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को सुखा नाश्ता एवं पानी के पैकेट वितरित किया गया। ब्रेक 6 जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि पर राजीव भवन मेंं प्रार्थना सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर हृदय से याद किया। प्रार्थनासभा के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी एवं अन्य सदस्यों द्वारा राजीव गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला नेें कहा कि एक प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी वास्तविक रूप में भारतवर्ष के नवनिर्माता थे। त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रणेता एवं संचार क्रांति के जनक के रूप में वे सदैव याद किये जायेंगे। 7 भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जुन्नारदेव क ांग्रेस ने उन्हे श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करने के बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रत्न स्व राजीव गांधी सूचना क्रं ाति के जनक थे, वे बहुत ही धैर्यवान एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। स्व गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांगे्रस जनों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके सहित नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू, रमेश साहू ,सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। 8 भारतीय जनता पार्टी मंडल मोहखेड़ में बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के निर्देशन में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया । कोरोना महामारी के इस दौर में जनता को निरंतर अपनी सेवा दे रहे तहसीलदार दिनेश उइके व नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडायत, जनपद पंचायत सीईओ अरविन्द बोरकर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केएस बजाज, एवं समस्त स्टाफ, थाना में पदस्थ सभी पुलिस-कर्मियों सहित पल पल की खबरें देने वाले मीडिया समूह के सदस्यों का सम्मान सौसर विधानसभा के पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़ के द्वारा माला एवं दुपटट-गमछा देकर किया गया। 9 लॉक डाउन को दो महीने हो रहे और अब तक एक दिव्यांग परिवार है मदद का मोहताज। जब पत्रकारों को जानकारी मिली तो उन्होने उनकी व्यथा सुनने के बाद अपनी ओर से भी कुछ मदद किया। हालांकि पत्रकारों के माध्यम से जब प्रशासन के नुमाइंदों को इसकी खबर लगी तो वे भी दिव्यांग के पास मदद लेकर पहुंचे। जिले के सौंसर क्षेत्र में बेरडी रोड गुर्जरखेड़ी के एक ही परिवार के सात सदस्यों में से ४ दृष्टिहीन है और शेष 3 बच्चें हैं सभी का गुजारा जामसंावली मंदिर से होता था। लॉक डाउन में रोजगार बंद हुआ तो खाने पीने की समस्या हो गई। परिवार के बड़े सदस्य दृष्टिहीन दिनेश नागदवने ने बताया राशन कार्ड नहीं होने के चलते राशन नहीं मिलता है विकलांग का प्रमाण पत्र है परंतु पेंशन और शासन की ओर से किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल रही है मकान नहीं है किराए के मकान का किराया नहीं दे पाने के कारण मकान मालिक भी मकान खाली करवाने का अल्टीमेटम दे रहा है। सौंसर से रमेश पातुरकर ने बताया कि तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला को जानकारी दे दी गई है वे दिव्यांगों तक मदद पहुंचाने का आश्वासन दिए हैं। 10 सांसद प्रतिनिधि दौलत सिंह ठाकुर, कलेक्टर सौरव कुमार सुमन मिलकर जिले के किसानों को आ रही समस्याओ से अवगत कराया और उनकी समस्याओ से संबंधित ज्ञापन सौपा । कलेक्टर श्री सुमन द्वारा जल्द से जल्द किसानों की कठिनाईयों को दूर करने हेतु आश्वासन दिया गया । इस अवसर पर लोकतन्त्र सेनानी अजय औरंगाबादकर और केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर उपस्थित थे ब्रेक 11 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ ने जिलाअध्यक्ष सौरभ सुमन से मिल बुधवार को गांधी गंज में सीज हुयी दुकान शिव शम्भु ट्रेडर्स को खोलने का निवेदन किया .जिसे मानते हुए कलेक्टर ने दुकान को खोलने के निर्देश जारी किए.एवं संघ को सभी दुकानदारों से समाजिक दूरी बनाए रखने के नियम पालन कराने के निर्देश भी दिए .बैठक में प्रतीक शुक्ला , आशुतोश डागा एवं अरुण साहू उपस्थित थे। 12 जब धन कमाने का केंद्र बन चुके अस्पतालों की छवि खराब होती जा रही है, तब एक अस्पताल गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद को आगे आया है। आनंद अस्पताल पिछले 5 वर्षों से छिंदवाड़ा वासियों को विभिन्न बीमारियों का बेहतर इलाज कम कीमत में उपलब्ध करा रहा है जिसमें एक्सीडेंट केयर, पेट से संबंधित बीमारी, लेजर द्वारा पथरी एवं प्रोस्टेट का इलाज, सांस एवं हृदय रोग, स्त्री एवं शिशु रोग जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल है। गरीबों को कम कीमत में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी। अब इस योजना के अंतर्गत जिले के आनंद अस्पताल को भी शामिल कर लिया गया है। इस उपलब्धि के साथ आनंद अस्पताल नेशनल अक्रिडिएशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स द्वारा मान्यता प्राप्त छिंदवाड़ा का पहला अस्पताल बन गया है। अस्पताल के डायरेक्टर रत्नेश रघुवंशी ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना नहीं, वरन अधिक से अधिक लोगों को स्वस्थ करना है। उपचार समाज के हर वर्ग को मिले और गरीब व्यक्ति के इलाज में पैसा रोड़ा न बने इसी उद्देश्य के साथ अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। 13 भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी ही निष्ठा के साथ कोरोना महामारी से हमारी रक्षा कर रहे पुलिस कर्मचारी के रूप में हमारे योद्धा हमारे जवानों का जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर जनसेवा कर सच्चा फर्ज निभाया उनका सम्मान रेलवे स्टेशन चौक मैं डीएसपी अशोक तिवारी जी स्टेशन चौक पर अपनी सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों का उनके स्टाफ का एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सुरक्षा बल आरपीएफ के थाना प्रभारी महोदय श्री मितेश कुमार जी ASI श्री धर्मेंद्र कुमार जी महिला आरक्षक एसके सैयाम जी महिला आरक्षक श्रीमती एन पी सिंह जी एवं समस्त आरपीएफ स्टाफ का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्षद एवं नगर निगम सभापति शिव मालवीय, लोकतंत्र सेनानी दीनदयाल मोहने, भाजपा नेता हिमाचल ठाकुर, नितेश गुप्ता, विनीत साहू, मनोज राजपूत, कमलेश वर्मा, जमील खान, अकाश मिश्रा, नंदू भैया आदि उपस्थित रहे 14 उमरेठ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मोरडोंगरी पाइंट पर तैनात हमारे कोरोना संक्रमण से बचाव मे अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना योध्दा पुलिस-प्रशासन ,राजस्व विभाग अधिकारी व समस्त कोटवार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव आम जनता को लाकडाऊन पालन करा रहे सभी को मास्क लगने व सामाजिक दुरी बनाने व शासन के नियमो का पालन करने की समझाइश दि जा रही है कोरोना योद्धा का द स्माइल हेल्प फाऊंडेशन ओर से आभार पत्र देकर सम्मान किया गया जिसमे मुख्य रुप से प्रधान आरक्षक रामदयाल सरेयाम ,आरक्षक नितेश ठाकुर, आरक्षक कचंन बिन्झाड़े,आरक्षक सीता पवार , आरक्षक राजेश परतेती का और समस्त कोटवार का आभार पत्र देकर सम्मानित किया गया । 15 हर्रई मॉडल स्कूल क्वॉरनटाईन सेंटर से आएे हुए मजदूर राजेश उईके का 14मई को स्वास्थ्य खराब होने के उपरांत हर्रई से छिदंवाडा‌ जिला अस्पताल रेफर किया गया था जिसको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था जिसका ब्लड सैंपल विगत 15 मई को जबलपुर पहुंचाया गया था । जिसकी ब्लड सैंपल की पहली रिपोर्ट फेल हो जाने के कारण रिपोर्ट नहीं आ पाई उक्त मरीज का ब्लड सैंपल दोबारा पहुंचाया गया था जिसकी रिपोट आज नेगेटिव है इसके अलावा तीन अन्य का सैंपल भी पहुंचाया गया था उन सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई।


खबरें और भी हैं