क्षेत्रीय
27-May-2020

मध्यप्रदेश में शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच चल रहा विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है.शराब ठेकेदारों की ओर से दायर की गई याचिकाओं पर बुधवार को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ताओं के वकील नमन नागरथ ने बताया कि सरकार की ओर से हाईकोर्ट में आश्वासन दिया गया कि इस मामले की अगली सुनवाई तक शराब ठेकेदारों के खिलाफ सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाएगी.इस मामले की अगली सुनवाई अब 2 जून को होगी.


खबरें और भी हैं