कांग्रेस में लगी पतझड़ एक दर्जन कांग्रेसियो ने ली भाजपा की सदस्यता विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन मैराथन दौड़ में धावको व कुश्ती में युवाओं ने दिखाया दिखाया दम परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी लगातार कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जिससे यह प्रतीत होता है कि कांग्रेसमें पतझड़ लग गई है परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सालेटेका के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आयुष मंत्री माननीय रामकिशोर कावरे के निज निवास स्थान पहुंचकर कांग्रेस पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री कावरे ने भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। जिसमें जगदेव सिंह बिसेन रेख लाल बिसेन प्रीतम पटेल थान सिंह बिसेन सुंदर राहंगडाले प्रकाश सोनी अमृत पटेल बुधराम ठाकरे हनवत बिसेन ललित बिसेन मूलचंद राहंगडाले विजय बांगरे शामिल है। शासकीय महाविद्यालय लामता के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के परिपेक्ष में संगोष्ठी रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया संगोष्ठी का विषय एड्स के प्रति जन जागरूकता रखा गया। संगोष्ठी कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ सुनीता वैद्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम अधिकारी डॉ डूलेश्वरी टेंभरे के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। विषय विशेषज्ञ के रुप में ष्ठह्म् मीनू गौतम के द्वारा एड्स के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। बालाघाट नगरी मुख्यालय से निकट ग्राम कोसमी में गंगा जमुना मेला उत्सव समिति द्वारा प्रथम बार भव्य मेले का आयोजन किया गया है जिसमें गंगा जमुना मेला समिति के तत्वधान में मैराथन दौड़ का आयोजन कोसमी लता चौक से अंबेडा तक किया गया था जिसमें बड़ी संख्या से बालाघाट जिले सहित अन्य जिलों के भी धावकों ने हिस्सा लिया महिला धावक भी बड़ी संख्या में शामिल रही जिसमें सिवनी के धावक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया आयोजक समिति द्वारा उन्हें शिल्ड प्रमाण पत्र और प्रथम पुरस्कार की राशि प्रदान की गई वहीं पांच खिलाड़ियों को शिल्ड प्रमाण पत्र और राशि देकर पुरस्कृत किया गया वही महिला धावको को भी प्रमाण पत्र शील्ड राशि प्रदान की गई एवं अन्य धावकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष जल संसाधन विभाग रामकिशोर नानो कावरे शामिल हुए थे जिन्होंने अपने वक्तव्य में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए आयोजक समिति को भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी लालबर्राद्य भाजपा नेत्री मौसम बिसेन का जन्मदिन ३ दिसंबर को सेवा भावना और हर्ष उल्लास के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है गत वर्ष भी इनके जन्मोत्सव पर मानव सेवा के लिए स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया था इस वर्ष मौसम बिसेन स्थानीय विधायक और इनके पिता श्री के मार्गदर्शन में चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के डॉक्टर गोयंका और सहयोगी डॉक्टर कर्मचारियों के द्वारा वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन १४ और १५ दिसंबर को लालबर्रा कॉलेज परिसर में कर रहे हैं उक्त शिविर में एक्सरे सहित ईसीजी पैथोलॉजी टेस्ट जांच निशुल्क होंगी दवाइयों का वितरण भी निशुल्क ही किया जाएगा बालाघाट. सूपखार के जंगल जामशेरा फारेस्ट कै प के पास हुई पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो ईनामी नक्सलियों को हॉकफोर्स के जवानों ने मार गिराया। यह बालाघाट व मंडला पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने गुरूवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि मारे गये नक्सली में डीवीसी गणेश व दूसरा राजेश प्लाटून-२ का कमाण्डर है। गणेश सभी दलम के साथ कार्य करता था। इनके पास से कुछ बैनर पोस्टर व नक्सली साहित्य एवं हथियार भी बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्चिग बढ़ा दी गई है। भरवेली थाना क्षेत्र के भरवेली मॉयल में बीती रात अंडरग्राउण्ड मे काम कर रहे एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक सुखदास अपने अन्य साथीयों के साथ १३५० मी. अंडरग्राउण्ड के ३१ वें नंबर ब्लॉक पर कार्य कर रहा था। जो अचानक कहीं चला गया और अन्य साथी गाड़ी भरने के लिए ३५ नंबर ब्लॉक की तरफ गए और उन्होंने वहां सुखदास की लाश देखी। जहां साथी कर्मचारी का शव मिलते ही मजदूरों में चीख पुकार मंच गई। जिसकी सूचना साथी कर्मचारी ने अपने अधिकारीयों को दिया। और झूले पर डालकर मृतक के शव को बाहर लाया गया जहां मॉयल चिकित्सकों ने जांच कर बालाघाट जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया। जहां चिकित्सालय के चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल चौरी पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर डायरी संबंधित थाने को भेज दी