क्षेत्रीय
26-Aug-2020

जम्मू कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए जवान मनीष कारपेंटर का पार्थिव शरीर सीहोर जिले की श्यामपुर होकर गुजरा सैकड़ों लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और गमगीन आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जय जवान जय किसान,भारत माता की जय के नारो से पूरा क्षेत्र गूंज उठा जैसे ही शहीद हुए जवान की सूचना लोगों को मिली की पार्थिव शरीर श्यामपुर से गुजरेगा, तो लोग एकत्रित होकर पार्थिव शरीर का इंतजार करने लगे और जैसे ही उनका शरीर श्यामपुर से गुजरा देशभक्ति तरानो के साथ लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि जी,


खबरें और भी हैं