क्षेत्रीय
21-Apr-2020

छिंदवाड़ा - ईएमएस टीवी की सच उजागर करने की मुहिम का एक बार फिर असर हुआ है छिंदवाड़ा के बहुचर्चित वेंटिलेटर घोटाले को लेकर ईएमएस टीवी द्वारा लगातार जनता के हित में सच्चाई को उजागर किया जा रहा था आखिरकार ईएमएस टीवी की खबर का असर हुआ और कलेक्टर श्री निवास शर्मा ने घोटाले में वेंटिलेटर सप्लायर कंपनी तिरुपति फार्मा डिस्ट्रब्यूटर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है इसके साथ ही छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के क्रय प्रभारी और स्टोर प्रभारी को भी दोषी मानते हुए उनकी दो दो वेतन बृद्धि रोकने के आदेश दिए है ल कलेकटर द्वारा की गई इस कार्रवाही पर अभी भी सवालिया निशान लगा हुआ है वेंटिलेटर घोटाला ऊपर बैठे अधिकारीयों के बिना संभव नहीं था लेकिन कार्रवाही के नाम पर हर बार की तरह इस बार भी छोटे कर्मचारी बलि का बकरा बन गए गौरतलब है कि संसद नकुल नाथ ने मेडिकल सामग्री खरीदने के लिए अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपये दिए थे स्वस्थ्य विभाग ने इस राशि से 2 वेंटिलेटर सहित अन्य मेडिकल सामग्री खरीदी थी ल कोरोना कहर के बीच खरीदे गए वेंटिलेटर में एडल्ट वेंटिलेटर के नाम पर पोट्रेबल वेंटिलेटर वेंटिलेटर की सप्लाय कर बिल एडल्ट वेंटिलेटर का लगाया गया था शिकायत के बाद इस पूरे मामले की जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाही की गई है


खबरें और भी हैं