क्षेत्रीय
11-Sep-2019

भारतीय जनता पार्टी पिछले 8 महीने में विपक्ष की भूमिका में रहते हुए आज पहली बार कमलनाथ सरकार की नाकामियों के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन कर रही है| पार्टी ने घंटानाद कार्यक्रम के तहत सभी जिलों में सड़क पर उतरकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव का घेराव किया । भोपाल में आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने किया । उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार ने जनता को ढगा है। राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा जनता को न्याय दिलाने व सरकार को गहरी नींद से जगाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया है और प्रदेश सरकार ने भाजपा की आवाज दबाने के लिए कुछ जिलों में धारा 144 भी लगाई गई है जबकि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण है।आंदोलन के दौरान पुलिस प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हल्की-फुल्की झड़प भी हुई


खबरें और भी हैं