1 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये यह बैठक दो समूहों में आयोजित की गई । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर ओमप्रकाश सनोडिया, एस.डी.एम. अतुल सिंह व नगर निगम आयुक्त राजेश शाही सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समय सीमा के प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली गई । 2 संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा के सांसद नकुलनाथ एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व छिन्दवाड़ा के विधायक कमलनाथ का 9 जून को सुबह 11:30 बजे अपने चार दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होगा। दोनो नेता 9 जून से 12 जून तक छिन्दवाड़ा प्रवास पर होंगे। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकुलनाथ 10 जून को विगत दौरे में शेष रही दो शासकीय बैठकों में उपस्थित होंगे और 11 जून को छिन्दवाड़ा प्रवास के बाद 12 जून को प्रस्थान करेंगे। 3 यादव समाज व कृष्ण भक्तों ने कथा वाचक मुरारी बापू द्वारा कृष्ण भगवान पर अभद्र टिप्पणी करने पर रोष व्याप्त है। इसी को लेकर यादव समाज और कृष्ण भक्तों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहूंचकर कथा वाचक के खिलाफ कार्रवाई कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा। 4 संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में प्रदेश संगठन के आव्हान पर कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों द्वारा निजी मंडी के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया। 6 जून को प्रदेश भर की मंडियों ने केन्र्द सरकार के मॉडल एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया लेकिन छिन्दवाड़ा में 6 जून को अवकाश रहने के कारण आज प्रदर्शन किया गया। विरोध के समर्थन में छिन्दवाड़ा अनाज व्यपारी संघ ने भी बाह में काली पट्टी बांध कर काम किया। बता दे कि निजी मंडी की संकल्पना के साथ वर्तमान मंडी के अस्तित्व को भी समाप्त करने की योजना है जिस्के कारण प्रदेश भर के 12 हजार कार्यरत और रिटायर हो चुके कर्मचारियों पर संकट आ जाएगा। 5 कोरंटाइन किए गए छात्रों को नहीं मिलेगा परीक्षा में बैठने का मौका, जी हां स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एहतियातन यह निर्णय लिया गया है कि जो छात्र बाहर से आकर कोरंटाइन पीरियड में समय बिता रहे हैँ उन्हे हायर सेकंडरी की बची हुई परीक्षाओं में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में छात्रों में कसमकस की स्थिति बनी हुई है कि उनके भविष्य का क्या होगा। वहीं जिला शिक्षा विभाग ने जिले भर के स्कूलों से कोरंटाइन छात्रों की जानकारी मांगी है जो परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले तक भी विभाग के पास नहीं पहुंची। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोरंटाइन किए गए छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा उनके लिए अलग से पूरक परीक्षाओं में अवसर मिलेगा जिसमें में शेष परीक्षाएं दे सकेेंगे। 6 नगर निगम में शिकायत कर्ताओं की भीड़ बढने के कारण अब अधिकारियों ने व्यवस्था बदल दी। निगम पहुचने वाले आवेदक को अब गेट के पास ही अपना अपना आवेदन जमा करना होगा। जिसे बाद में निगम अधिकारियों द्वारा जांच करते हुए निराकरण किया जाएगा। बता दे कि शिकायत कर्ताओ के कारण शोशल डिस्टसिंग का पालन नही हों पा रहा था। 7 अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक बच्ची ने साल भर की बचत से आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एन एस बरकड़े को विभाग के छात्रवास के बच्चों के लिए एक थर्मल स्कैनर ओर एक पल्स ऑक्सिमेटर किट को भेंट किया है। इंशारह अलमास पोदार स्कूल की कक्षा 8वी की छात्रा है।इनकी माता भी इसी विभाग में है। और कोरोना काल में आदिवासी छात्रों के स्वास्थ्य हित के लिये ये भेंट किया है। 8 ट्रासफार्मर में चढ़े साँप की गई जान । खजरी में विद्यासागर रेसीडेंसी में स्थित एक ट्रान्सफार्मर में एक सर्प दोपहर करीब 1 बजे चढ़ गया। जिसके बाद करेंट से उसी जान चली गयी। बिजलीं विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रान्सफार्मर में हाई वोल्टेज करंट दौड़ता है जिससे उसकी जान जाना स्वभाविक है , इस दौरान करीब 3 मिनट तक बिजली ट्रिप हुई फिर चालू हो गई। बता दे कि पास में ही नाला है जहाँ से इन जीवों के निकलने की आशंका बनी रहती है। 9 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना में आज छत्रपति शिवाजी युवा मित्र मंडल द्वारा 12 वी के सभी विद्यार्थियों को फेस मास्क एवं हेंड सैनिटाइजर मंडल द्वारा दिया जाएगा। मंडल प्रमुख ललित मलिक ने जानकारी देते हुये बताया की छात्रो को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से पहले सभी विद्यार्थियों एवम शिक्षको को हैंड सैनिटाइजर से हाथ सैनिटाइजर कर फेस माक्स दिए जाएंगे । 10 लॉकडाउन के करीब ढाई महीने बाद सोमवार को भगवान और भक्त के बीच की दूरियां खत्म हुई. अनलॉक फेज वन (अनलॉक1.0) में सोमवार के दिन मोहखेड विकासखंड मुख्यालय समेत जिले के कई मंदिर एवम ग्रामीण अंचलो में मंदिर के भी पट खुल गये. ढाई महीने बाद सोमवार को भक्त अपने भगवान का दर्शन पूजन कर पाए. इस दौरान भक्त भक्ति में डूबे नजर आए. कोई लेटकर आशीर्वाद लेते दिखा तो कोई परिवार संग पूजा करने पहुंचा. हालांकि इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पूरा ध्यान रखा गया.मंदिर के बाहर ग्राम पंचायत ने सैनिटाइजर की व्यवस्था कर रखी है.। 11 जुन्नारदेव थाना अंतर्गत ग्राम खजरी फूल सा मैं नासिर बेलवंशी उम्र 55 वर्ष की ह्त्या उसकी ही पत्नी ने की थी। 24 मई को प्राणघातक हमले के बाद नासिर ने 31 मई को दम तोड़ दिया था। हालांकि पहले अज्ञात हमलावरों के आधार पर पुलिस जांच कर रही थी बाद में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग के मार्गदर्शन में एसडीओपी एसके सिंह थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को द्वारा टीम का गठन कर पता शाजी की गई जिसमें घटनास्थल पर मिले कुल्हाड़ी के आधार पर गहन पूछताछ मृतक की पत्नी एवं बच्चियों से की गई। जिस पर खुलासा हुआ पत्नी ने ही अपने पति की निर्मम हत्या की है।। 12 प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ की मंशानुसार कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं ने सभी वार्डों में भोजन पैकेट का वितरण भी किया था। तथा अनलॉक की घोषणा के उपरांत भी अपने सेवा कार्यों में जुटे रहे ह इस मौके पर पंकज शुक्ला, भैय्याजी शिवारे, चंद्रभान देवरे, ज़ाकिर परवेज़, दिगंबर ठाकरे, अजय सिन्हा, मनोज सक्सेना, राम शर्मा, वासु अली, राजेश सोनी, वार्ड अध्यक्ष व वार्ड समन्वयकों का विशेष योगदान रहा। 13 विश्व में स्थापित साढ़े बारह ज्योतिर्लिंगों में से, सुप्रसिद्ध अर्ध नारिश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर सौसर के मोहगांव हवेली* के द्वार आज खोले गए. गर्भगृह में कम जगह होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव ना होने से गर्भगृह बंद रखा गया हैं.अर्ध नारिश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गोपाल वंजारी ने बताया कि बाहर से ही दर्शन की व्यवस्था बनाई गई हैं. उसी प्रकार मंदिर में स्थित घंटीयों को निकाल कर रखा गया हैं. सोशल डिस्टेंसिंग हेतु हेतु मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं हेतु गोलें मार्किंग किए गए हैं। अर्ध नारिश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर संस्थान के महासचिव मनोज कलम्बे ने बताया कि, शासन से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए दर्शन की व्यवस्था बनाई गई हैं. प्रवेश द्वार पर हेंड वॉश हेतु सेनिटाइजर, साबुन पानी की व्यवस्था की गई हैं. । 14 नगर निगम कमिष्नर राजेष षाही के निर्देषानुसार नगर निगम अंतर्गत राजस्व टीम एवं पुलिस प्रषासन द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में अषोक तिवारी सी.एस.पी. के निर्देषन में मास्क नही पहनने वाले 111 लोगो पर कुल 11100 रूपये का चालान करते हुये जुर्माना किया गया । तथा मास्क पहन्ने की हिदायत दी गई /उक्त कार्यवाही में नगर पालिक निगम टीम में नरेन्द्र मोहोड, अनिरूद्ध बैस, दीपक सोनी, तरूण दुबे, पवन सोनी, आयुष्मान बेलसरे, अनुप श्रीवास्तव एवं दुर्गेष वर्मा षामिल रहें। 15 भारतीय राष्ट्रीय छात्र विधि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्य द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कोरोना महामारी के चलते काँलेज सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा मे जनरल प्रमोशन देने की मांग की है। 16 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा जिले की जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत कोल्हिया में सचिव के पद पर पदस्थ सोहेब कुरैशी की सचिव पद की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है । यह कार्यवाही सचिव कुरैशी द्वारा वित्तीय अनियमितता किये जाने आरोप पत्र का जवाब नहीं देने और विभागीय जांच में उपस्थित नहीं होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है । 17 सौंसर मे एनएसयूआई छात्र संगठन ने अनुविभागीय अधिकारी अजयभूशन शुक्ला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। कोरोना महामारी के चलते काँलेज सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा मे जनरल प्रमोशन देने की मांग की है। जिसमे छात्र एन.एस.यू.आई ब्लॉक महामंत्री सैय्यद जुबेर अली द्वारा ज्ञापन दिया गया। 18 कोरोना संक्रमितों की जांच करने राज्य शासन द्वारा भेजी गई टू नाट मशीन 20 जांच के बाद ही पीडि़त हो गई। मशीन को खुद ही उपचार की अब जरूरत है। हालांकि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकृत जानकारी देने से बच रहे हैं लेकिन सूत्रों की माने तो अब इस मशीन की जांच करने की गति बेहद कमजोर हो चुकी है बीते 24 घंटे में सिर्फ 02 ही जांच की जा सकी है। जबकि सोमवार के मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब भी 166 सैंपलों की जांच लंबित हैं। बता दें कि रविवार तक कोरोना पाजिटिवों के 13 सक्रिय मामलों सहित कुल 18 पाजिटिव दर्ज हो चुके हैं। अभी भी आइसेालेशन में 36 मरीज भर्ती हैं। संस्थागत कोरंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या 91 हैं।