खेल
21-Oct-2019

1 अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि वह ऐसी पारी खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार थे. रोहित ने रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 255 गेंदों पर 212 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 28 चौके और 6 छक्के लगाए. 2 गुजरात ने दिल्ली को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. यह मैच रविवार को खेला गया. बारिश के कारण मैच को 49-49 ओवरों का कर दिया गया. दिल्ली ने कप्तान ध्रुव शौरी (91) के अर्धशतक की मदद से 223 रन का स्कोर बनाया. 3 ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. 4 भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट पर पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रनों पर घोषित की। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन खेल के पहले ओवर में ही तीसरा विकेट खो दिया। 5 ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का मांसपेशियों में खिंचाव के कारण श्रीलंका के खिलाफ अगले रविवार को होने वाले पहले टी20 मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।


खबरें और भी हैं