राष्ट्रीय
11-Nov-2020

1 रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी ठुकराने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस पर बुधवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदिरा बनर्जी की बेंच सुनवाई हुई। कोर्ट ने उद्धव सरकार को फटकार लगाई कि अगर राज्य सरकारें किसी व्यक्ति को निशाना बनाएं तो उन्हें यह महसूस होना चाहिए कि हम (शीर्ष अदालत) उसकी हिफाजत करेंगे। शीर्ष कोर्ट में अर्नब की पैरवी के लिए पेश हुए वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की। वहीं, अर्नब की याचिका पर महाराष्ट्र सरकार ने कैविएट दायर कर कहा था कि उनका पक्ष सुने बगैर कोई आदेश जारी न किया जाए। 2 बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से पूछताछ कर रही है। गैब्रिएला को बुधवार सुबह 11 बजे एनसीबी ऑफिस में बुलाया गया था, लेकिन वह करीब 12.30 के एनसीबी ऑफिस पहुंचीं। इसी मामले में एनसीबी ने अभिनेता रामपाल को पूछताछ के लिए गुरुवार (12 नवंबर) को समन किया है। जांच एजेंसी ने सोमवार को रामपाल के ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर कई घंटे तक पूछताछ की थी। अभिनेता के घर सोमवार सुबह छापा मारा गया था। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अर्जुन के घर से लैपटॉप और कुछ मोबाइल फोन जांच के लिए जब्त किए गए थे। 3 बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में अकेले मैदान में उतरी लोक जनशक्ति पार्टी को करारी हार मिली है। पार्टी को बिहार चुनाव में एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है। वहीं, पार्टी की हार के बाद लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि हमें 25 लाख लोगों का वोट मिला है, इस तरह बिहार के लोगों ने हमें अपना प्यार दिया है। उन्होंने कहा, हम राज्य में नीतीश कुमार को समर्थन नहीं देंगे, लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन जारी रहेगा। चिराग पासवान ने कहा, बिहार की जनता द्वारा दिए गए प्यार से खुश हूं। 4 भारत में कोविड-19 के मामले बुधवार को 86 लाख के पार चले गए। वहीं 80.13 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.79 प्रतिशत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 44,281 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 86,36, 011 हो गए। वहीं 512 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,27,571 हो गई। देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या अब पांच लाख से कम है। 5 टी-20 क्रिकेट की तर्ज पर आए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों व सत्तारूढ़ एनडीए की जीत को लेकर शिवसेना ने तंज किया है। पार्टी के मुख पत्र सामना में लिखा, चुनाव में जिसकी हार हुई है वो बिहार सरकार यानी नीतीश बाबू की हुई है क्योंकि भाजपा ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार भी चलाई थी और चुनाव भी लड़ा था। शिवसेना ने सामना में लिखा, वर्ष 2015 के चुनाव में राजद (राष्ट्रीय जनता दल) नीत महागठबंधन का हिस्सा रहे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे, उस समय भी उन्हें गुमान था कि वे ही बिहार के श्सरकार्य हैं। उनके बिना कोई बिहार में सरकार नहीं चला सकता। 6 भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में मई महीने से सीमा पर जारी तनाव के दिवाली से पहले खत्म होने के आसार नजर आ रहे हैं। दोनों देशों की सेना लद्दाख सीमा पर फिंगर इलाके में सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमत हुई हैं। सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। सीमा पर तनाव घटाने के लिए छह नवंबर को चुशुल में आयोजित दोनों देशों के बीच कॉप्र्स कमांडर स्तर की वार्ता में पीछे हटने की इसे योजना पर चर्चा की गई। दोनों देशों की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के कुछ हिस्सों से पीछे हटने पर सहमति व्यक्त की है, जिसके तहत वे इस साल अप्रैल-मई वाले स्थानों पर वापस लौट जाएंगी। 7 बिहार चुनाव के लिए जब तारीखों का एलान हुआ तो सबसे हैरानी भरा फैसला लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने लिया था। चिराग पासवान की अध्यक्षता वाली लोजपा ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला और अकेले चुनाव लडऩे का फैसला किया। हालांकि लोजपा एक ही सीट जीत सकी वह भी मात्र 333 वोटों से। गौर करने वाली बात यह रही कि चिराग की पार्टी केंद्र में एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनी रही, लेकिन राज्य में इससे अलग हो गई। बेगुसराय की जिस मटिहानी सीट से लोजपा को जीत मिली है, वहां से लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को हराया। 8 बिहार विधानसभा में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 125 सीटों के साथ बहुमत मिला है। इस चुनावी नतीजे के साथ भाजपा राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में भाजपा नेता गदगद हैं। नतीजों के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि समय आने पर राज्य में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने कहा, आज नहीं तो कल बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री होगा। गिरिराज ने कहा, लोकतंत्र में 51-49 का खेल होता है। इस चुनाव में हमने बहुमत का आंकड़ा पार किया है। कुछ लोग इस चुनाव के दौरान हम पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे, लेकिन आरोप लगाने वाले खुद अपना पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए हैं। 9 सरकार ने राज्य के कर्मचारियों, राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को दी जाने वाली अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) नकद वाउचर योजना के तहत एक और सुविधा दी है। सरकार ने कहा कि योजना के तहत अब पत्नी या परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से वस्तुओं या सेवाओं की खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन ये सदस्य एलटीसी किराया पाने के योग्य होने चाहिए। 10 सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार किए जा रहे प्रदूषण रोकने के उपाय भी दिल्ली-एनसीआर की हवा को सुधार नहीं पा रहे हैं। बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता 350 के पार दर्ज हुई है जो बहुत खराब श्रेणी में आती है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है और लोगों की स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज भी राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।


खबरें और भी हैं